ऐप पर पढ़ें
भारतीय कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2 हफ्ते पहले XUV400 EV का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। महिंद्रा की लॉन्च हुई XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों के लिए दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें EC प्रो और EL प्रो शामिल है। महिंद्रा की XUV400 इलेक्ट्रिक कार 34.5kWh के बैटरी पैक में 375 किलोमीटर जबकि 39.4kWh वाले बैटरी पैक के साथ 456 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। अगर आप भी महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसकी रियल रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि gaadiwaadi ने महिंद्रा XUV400 EV को गुड़गांव के मानेसर से नोएडा की सड़कों पर चलाया। इस टेस्टिंग के रिजल्ट के बाद हमें पता चला कि महिंद्रा XUV400 प्रो EV से प्रति किमी चलने का खर्च सिर्फ 1 रुपये आता है।
1 किलोमीटर चलने में सिर्फ 1 रुपये का आया खर्चा
बता दें कि गुड़गांव के मानेसर से नोएडा की दूरी 136.9 किलोमीटर है। ड्राइवर ने गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद रोड पर दौड़ाया और गुड़गांव के मानेसर से नोएडा और फिर वापसी में गुड़गांव में कार की पार्किंग की। इस समय गाड़ी 50 पर्सेंट चार्ज थी। ड्राइवर ने रात में गाड़ी को डोमेस्टिक चार्जर से 146.2 kWh यूनिट पर चार्ज में लगाया। वहीं, सुबह ड्राइवर ने 167.4kWh यूनिट पर गाड़ी फुल चार्ज देखी। इस दौरान फुल चार्ज होने में कार ने 21.2kWh इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम की। यदि 6.5 रुपये प्रति kWh के हिसाब से देखा जाए तो इसमें कुल 137.8 रुपये का खर्च आया। यानी कार से 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 रुपये का खर्चा आया।
10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस है कार
महिंद्रा XUV400 प्रो EV का दोनों वेरिएंट एक ही इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 150bhp का अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि अपडेटेड महिंद्रा XUV400 EV की बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है। इस कार के इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया गया है। लेटेस्ट XUV400 EV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है।
6–एयरबैग सेफ्टी फीचर से लैस है कार
दूसरी ओर इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए पहले की तरह ही 6–एयरबैग, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। जबकि इंटीरियर में डुअल जोन AC, पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर्स के लिए टाइप–C यूएसबी चार्जर और नया रियर AC वेंट शामिल है। महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 15.49 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये है।