Thalapathy Vijay | साउथ स्टार थलापति विजय ने मारी राजनीतिक एंट्री, बनाई खुद की पार्टी

Thalapathy Vijay

Photo – actorvijay/Instagram

Loading

मुंबई: साउथ के दर्शकों को अपनी एक्टिंग से दीवाना बना रहे थलापति विजय ने अब राजनीति में एंट्री ले ली है। मक्कल ईयक्कम की समिति के सदस्यों ने गुरुवार को हुई एक बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से संगठन की सामान्य परिषद के सदस्यों ने एक्टर को पहले ही पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया है। खबर है कि विजय तमिलनाडु के 2026 के विधानसभा चुनाव में मौजूदा सीएम एम के स्टालिन के सामने चुनौती पेश करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक विजय के राजनीति में आने की चर्चा काफी दिनों से थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करने का फैसला लिया है। विजय आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान विधिवत रूप से अपनी पार्टी को लांच करेंगे, लेकिन उनका मुख्य फोकस साल 2026 के विधानसभा चुनाव पर होगा। सूत्रों की मानें तो विजय के पार्टी रजिस्ट्रेशन में उनका नाम पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बताया गया है और आने वाले एक महीने में पार्टी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

थलापति विजय तमिल सिनेमा के सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटाती है। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *