teri baaton mein aisa uljha jiya kriti sanon breaks silence on success of shahid kapoor film says kabhi kabhi aisa hota hai ki slt | Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: कृति सेनन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की सफलता पर क्या बोली कृति सेनन

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना है, क्योंकि मैं खुद को सीमित नहीं करना चाहती. कभी-कभी मैं कुछ करने के नए तरीके खोजने का प्रयास करती हूं. यह कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी ऐसा नहीं होता.” अभिनेत्री ने कहा कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक मनोरंजक प्रेम कहानी की तरह है. फिल्म में शाहिद कपूर आर्यन का किरदार निभा रहे हैं, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. वह सिफ्रा नाम की एक रोबोट से शादी करने का फैसला करते हैं, जिसका किरदार सेनन ने निभाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *