Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya BO Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

अमित जोशी और आराधना साह की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya movie review

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति सेनन फिल्म में रोबोट सिफरा की भूमिका निभाती है, जो आर्यन (शाहिद कपूर) के लिए रोमांटिक भावनाओं को विकसित करती है. दोनों की ये अतरंगी लवस्टोरी आपको खूब एंटरटेन करेगी.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

अब शाहिद कपूर की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जी हां sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Online Leak

फिल्म की कहानी आर्यन (शाहिद कपूर) की है, जो एक महत्वाकांक्षी रोबोटिक इंजीनियर है. उसका अपने काम पर इतना फोकस है कि उसे सपने भी रोबोट से ही शादी के आते है. ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहता है, लेकिन उसकी विशलिस्ट अपनी पत्नी के लिए बहुत ही लंबी है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

इसी बीच उसकी मौसी (डिम्पल कपाड़िया) अपनी रोबोटिक दुनिया दिखाने के लिए उसे अमेरिका बुलाती है. अमेरिका में उसकी मुलाकात सिफ्रा (कृति सेनन) से होती है. आखिरकार आर्यन फैसला कर लेता है कि वह सिफ़्रा से ही शादी करेगा.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie Review

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म कई टोरेंट साइटों जैसे Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla, और HD में उपलब्ध है. दर्शक इसे फ्री में डाउनलोड कर देख रहे हैं.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review

नवोदित निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अवधि 143.15 मिनट या 2 घंटे, 23 मिनट और 15 सेकंड है. इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है.

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के लिए शाहिद कपूर ने लगभग 23-24 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उन्हें बाकी स्टार्स में से सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. फिल्म की फीमेल लीड यानी कृति सेनन ने कथित तौर पर रोबोट की भूमिका के लिए 4-5 करोड़ रुपये की फीस ली है.

शाहिद और कृति की फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही मेकर्स की ओर से कुछ कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *