
अमित जोशी और आराधना साह की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति सेनन फिल्म में रोबोट सिफरा की भूमिका निभाती है, जो आर्यन (शाहिद कपूर) के लिए रोमांटिक भावनाओं को विकसित करती है. दोनों की ये अतरंगी लवस्टोरी आपको खूब एंटरटेन करेगी.

अब शाहिद कपूर की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जी हां sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म की कहानी आर्यन (शाहिद कपूर) की है, जो एक महत्वाकांक्षी रोबोटिक इंजीनियर है. उसका अपने काम पर इतना फोकस है कि उसे सपने भी रोबोट से ही शादी के आते है. ऐसा नहीं है कि वह शादी नहीं करना चाहता है, लेकिन उसकी विशलिस्ट अपनी पत्नी के लिए बहुत ही लंबी है.

इसी बीच उसकी मौसी (डिम्पल कपाड़िया) अपनी रोबोटिक दुनिया दिखाने के लिए उसे अमेरिका बुलाती है. अमेरिका में उसकी मुलाकात सिफ्रा (कृति सेनन) से होती है. आखिरकार आर्यन फैसला कर लेता है कि वह सिफ़्रा से ही शादी करेगा.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म कई टोरेंट साइटों जैसे Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla, और HD में उपलब्ध है. दर्शक इसे फ्री में डाउनलोड कर देख रहे हैं.

नवोदित निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की अवधि 143.15 मिनट या 2 घंटे, 23 मिनट और 15 सेकंड है. इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के लिए शाहिद कपूर ने लगभग 23-24 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उन्हें बाकी स्टार्स में से सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. फिल्म की फीमेल लीड यानी कृति सेनन ने कथित तौर पर रोबोट की भूमिका के लिए 4-5 करोड़ रुपये की फीस ली है.

शाहिद और कृति की फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही मेकर्स की ओर से कुछ कहा गया है.