
अमित जोशी और आराधना साह द्वारा निर्देशित शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया ने वेलेंटाइन डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. सैकनिलक के अनुसार, इसने लगभग 6-6.25 करोड़ रुपये की कमाई की. घरेलू बाजार में बॉक्स ऑफिस पर अबतक इसने 41.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.

वेलेंटाइन डे के दर्शकों के लिए एक स्पेशल प्रमोशनल ‘एक खरीदो एक पाओ ऑफर’ दिया गया था. इसकी वजह से फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया देखने के लिए दर्शकों की भीड़ दिखी.

ओवरसीज में 22 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म अब तक 59 करोड़ की कमाई कर चुकी है. यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 75 करोड़ में बनाई गई है.

फर्स्टपोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में, रोबोट की भूमिका निभाने वाली कृति ने फिल्म इंडस्ट्री पर एआई के खतरे के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह एक खतरा हो सकता है. चैट जीपीटी आपको सब कुछ देता है.

कृति ने आगे कहा, लैंडलाइन के समय में, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कनाडा में अपने चचेरे भाई के साथ वीडियो कॉल और चैट कर पाऊंगी. मैं वर्चुअल रियलिटी के बारे में नहीं जानती थी. लेकिन अब यह हमारे पास है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई. पूरी फिल्म HD में कई टोरेंट साइटों जैसे Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla, और HD में अन्य पायरेटेड वर्जन पर लीक कर दी गई है.

शाहिद कपूर जर्सी के बाद बड़े पर्दे पर लौटे है. इससे पहले उनकी फिल्म ब्लडी डैडी डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी. इसमें उनके प्रदर्शन के लिए भी प्रशंसा मिली.

कृति सेनन को फिल्म मिमी में शानदार एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. फिल्म में वो एक सरोगेट मदर के किरदार में नजर आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं कर पाई थी.