Teri Baaton Mei Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 14 Shahid Kapoor Kriti Sanon Fourteenth Day Second Thursday Collection

Teri Baaton Mei Aisa Uljha Jiya BO Collection Day 14: शाहिद कपूर और कृति सेनन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस इम्पॉसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म का एक हफ्ते का कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा था. हालांकि दूसरे हफ्ते में ऐसा लग रहा है कि फिल्म का क्रेज अब ऑडियंस के सिर से उतर रहा है और इसी के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई का ग्राफ काफी गिरता जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं शाहिद की फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी नजर आई है.  रोम कॉम में कृति सेनन ने एक रोबोट सिफ्रा का रोल प्ले किया है जिससे साइंटिस्ट के किरदार में दिखे शाहिद कपूर को प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी बेहद अलग है और इसी के साथ इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की ओपनिंग धीमी रही थी और इसने 6.7 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने वीकेंड पर खूब कमाई की और इसी के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले हफ्ते में 44.35 करोड़ की कमाई की.

वहीं अब इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इसने जहां दूसरे मंडे 2.25 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे मंगलवार 2 करोड और दूसरे बुधवार 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 14वें दिन 1.70 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ शाहिद कपूर की फिल्म का 14 दिनों का कुल कलेक्शन 66.00 करोड़ रुपये हो गया है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को वर्ल्डवाइड ऑडियंस द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और इसी के साथ ये फिल्म दुनियाभर में खूब नोट छाप रही है. मैडॉक फिल्म ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के वर्ल्डवाइड 13 दिनों की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं जिसके मुताबिक शाहिद और कृति की फिल्म ने दुनियाभर में तेरह दिनों में 117.96 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 14वें दिन फिल्म के 120 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.

 


तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कास्ट
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर ने आर्यन अग्निहोत्री की भूमिका निभाई है वहीं कृति सेनन ने सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन यानी सिफ्रा का रोल प्ले किया है. फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भी स्पेशल कैमियो किया है. साथ ही धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, आशीष वर्मा और राकेश कुमार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi Congratulates Rakul-Jackky: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी रकुल-जैकी को शादी की बधाई, दूल्हा-दुल्हन के लिए लिखा खास पोस्ट हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *