मुंबई: कॉमेडी और ड्रामा फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में इलियाना डिक्रूज और रणदीप हुड्डा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का मजेदार ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में इलियाना और रणदीप हुड्डा के बीच नोंक-झोंक से लेकर रोमांटिक सीन तक देखने को मिलेंगे।
ट्रेलर की शुरुआत इलियाना डिक्रूज के किरदार से होती है जिनकी फोटो को एडिटिंग के जरिए गोरा किया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी इसके मुख्य किरदार ‘लवली’ के इर्द-गिर्द घूमती है। सांवली लवली के माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं, लेकिन उसके रंग के कारण उसे दूल्हा नहीं मिल पाता है और उसके लिए इकट्ठा किया गया दहेज भी चोरी हो जाता है। चोरी का केस सुलझाने आए पुलिसकर्मी एक्टर रणदीप हुड्डा को सांवली लवली से प्यार हो जाता है। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म समाज को एक बेहद मजबूत संदेश भी देने वाली है।
यह भी पढ़ें
‘तेरा क्या होगा लवली’ का ट्रेलर त्वचा के रंग और दहेज के प्रति भारत की स्थायी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालता है। बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्देशित यह फिल्म आपको गोरी त्वचा के प्रति जुनून और दहेज प्रथा से जुड़ी समाज की जटिलताओं से परिचित कराएगी। इलियाना डिक्रूज, रणदीप हुड्डा और करण कुंद्रा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार (27 फरवरी) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लवली की जिंदगी में एक चीज हमेशा पक्की रहती है, बैक-टू-बैक सियाप्पा।’ ‘तेरा क्या होगा लवली’ के ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज होगी।