Ten-day Lamitiye Exercise From Today 45-member Indian Contingent Leaves For Seychelles World Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – World Updates:दस दिवसीय लमितिये युद्धाभ्यास आज से, जापानी Pmo ने कहा

Ten-day Lamitiye exercise from today 45-member Indian contingent leaves for Seychelles World Updates in hindi

दुनिया की खबरें
– फोटो : AMAR UJALA

हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोगात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत और सेशेल्स के बीच 10 दिवसीय संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास लमितिये-24 सोमवार से शुरू होगा। 27 मार्च तक चलने वाले इस अभ्यास के 10वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय सेना का दल रविवार को सेशेल्स रवाना हुआ। इसमें भारतीय गोरखा राइफल्स और सेशेल्स रक्षा बल (एसडीएफ) से 45-45 कर्मी हिस्सा लेंगे। सेना के मुताबिक, यह अभ्यास आपसी समझ विकसित करने और सहयोग बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। साथ ही दोनों सेनाओं के बीच कौशल, अनुभव और अनुरूप अभ्यासों के आदान-प्रदान के अलावा द्विपक्षीय सैन्य संबंधों का निर्माण भी करेगा और उन्हें प्रोत्साहन देगा।

आधुनिक उपकरणों का होगा प्रदर्शन: अभ्यास के दौरान दोनों देश आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगे और अर्ध-शहरी वातावरण में आने वाले संभावित खतरों को विफल करने के लिए सामरिक अभ्यासों की एक शृंखला को संयुक्त रूप से प्रशिक्षित और कार्यान्वित करेंगे। क्रियोल भाषा में ‘लमितिये’ का अर्थ ‘मित्रता’ होता है। यह एक द्विवार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है और 2001 से इसका आयोजन सेशेल्स में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *