ऐप पर पढ़ें
स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट में टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से कई नए डिवाइसेज पेश किए गए हैं। Tecno Pova 5 Pro के सक्सेसर के तौर पर कंपनी नया Tecno Pova 6 Pro लेकर आई है, जिसमें 210 मिनी LEDs लगाई गई हैं और सेमीट्रांसपैरेंट बैक पैनल डिजाइन मिलता है।
बेहद खास है Pova 6 Pro का डिजाइन
नए टेक्नो फोन में सेमी-ट्रांसपैरेंट बैक पैनल के अलावा इसके नीचे लिथोग्राफी प्रिसीजन टेक्सचर दिया गया है। इस डिवाइस में भी पिछले मॉडल की तरह ही LED लाइट स्ट्रिप रियर पैनल पर देखने को मिलती है। कैमरा सेंसर्स के दाईं ओर मिलने वाली LED स्ट्रिप्स में 210 मिनी LEDs दी गई हैं और इसमें 9 लाइटिंग मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है।
iPhone 15 Pro Max और Samsung Galaxy S24 Ultra दोनों फेल, इस फोन का कैमरा बेस्ट
Tecno Pova 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इस डिवाइस में 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 108MP प्राइमरी सेंसर 10x शॉट्स के लिए इन-सेंसर जूम के साथ दिया गया है। इसके अलावा 2MP डेप्थ सेंसर और तीसरा AI लेंस मिलता है।
दमदार परफॉर्मेंस के लिए Pova 6 Pro में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम सपोर्ट के अलावा 8GB और 12GB रैम ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही 256GB स्टोरेज दिया गया है। खास हीट डिसिपेशन सिस्टम के साथ आने वाले इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के लिए दी गई है।
30 हजार रुपये से कम में बेस्ट कैमरा फोन, लिस्ट में शाओमी और रियलमी भी
चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च होगा फोन
Tecno Pova 6 Pro को सबसे पहले फिलिपींस, सऊदी अरब और भारत जैसे मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद यह डिवाइस अन्य मार्केट्स का हिस्सा बनेगा। इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। फोन दो कलर ऑप्शंस- मीटोओरॉएड ग्रे और कॉमेट ग्रीन में आएगा।