Tech Tips: ये स्टेप फॉलो करके अपने फोन को कर लें सिक्योर, नहीं तो हो जाएगा भरी नुकसान

स्मार्टफोन

आजकल तो फोन सब कोई इस्तेमाल करता हैं, लेकिन फोन के सिक्योरिटी पर बहुत कम ही लोग नजर रख पाते हैं.

स्मार्टफोन

एसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है. जिसके जरिए आप अपने फोन के सिक्योर रख सकते हैं.

ओएस अपडेट

ऐप्स और फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को हमेशा अपडेट रखें.

Unknown Apps

कभी भी अनजान ( Unknown Apps) ऐप्स डाउनलोड न करें , पहले उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.

अनअथोराइज ऐप स्टोर

अनअथोराइज ऐप स्टोर से बचें. उनमें मैलवेयर-युक्त ऐप्स होने की अधिक संभावना होती है.

अनजान वाई-फाई

अनजान वाई-फाई का इस्तेमाल न करें और उपयोग करते भी है, तो हमेशा वीपीएन का उपयोग करें.

संदिग्ध लिंक

संदिग्ध लिंक पर क्लिक कभी भी क्लिक न करें, अजनबियों को अपना नंबर न दें और अज्ञात नंबरों से सावधान रहें.

वीपीएन का प्रयोग

एक वीपीएन का प्रयोग करें. वीपीएन आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके रखता हैं, जो आपको हैकर्स से सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Smartphone

इस मेथड का प्रयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को सिक्योर कर सकते हैं.

Also Read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *