
आजकल तो फोन सब कोई इस्तेमाल करता हैं, लेकिन फोन के सिक्योरिटी पर बहुत कम ही लोग नजर रख पाते हैं.

एसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है. जिसके जरिए आप अपने फोन के सिक्योर रख सकते हैं.

ऐप्स और फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को हमेशा अपडेट रखें.

कभी भी अनजान ( Unknown Apps) ऐप्स डाउनलोड न करें , पहले उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.

अनअथोराइज ऐप स्टोर से बचें. उनमें मैलवेयर-युक्त ऐप्स होने की अधिक संभावना होती है.

अनजान वाई-फाई का इस्तेमाल न करें और उपयोग करते भी है, तो हमेशा वीपीएन का उपयोग करें.

संदिग्ध लिंक पर क्लिक कभी भी क्लिक न करें, अजनबियों को अपना नंबर न दें और अज्ञात नंबरों से सावधान रहें.

एक वीपीएन का प्रयोग करें. वीपीएन आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके रखता हैं, जो आपको हैकर्स से सुरक्षा प्रदान करते हैं.

इस मेथड का प्रयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को सिक्योर कर सकते हैं.