TV power consumption : घर में टेलीविजन न हो तो मजा नहीं आता. आज से कुछ समय पहले तक साधारण टीवी आते थे, जिन्हें एक बटन से ऑपरेट करना होता था. मेन स्विच ऑन करने के बाद चैनल बदलने के लिए घुमाया जा सकने वाला बटन यूज होता था. टेक्नोलॉजी बदली और टीवी भी बदल गया. चैनल बदलने के लिए टीवी के पास जाने की जरूरत नहीं रही. बेड या सोफा पर बैठे-बैठे भी चैनल बदले जा सकते हैं. टीवी को ऑन किया जा सकता है, और ऑफ भी किया जा सकता है. ज्यादातर लोग टीवी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं. परंतु, लोग यह नहीं जानते कि केवल रिमोट से बंद करने के बाद भी टेलीविजन बिजली खाता रहता है और मीटर को घुमाता रहता है.
जी हां, यह बात पूरी तरह सच है कि स्टैंडबाय मोड पर टीवी बिजली खाता रहता है. जब आप टीवी को रिमोट से बंद करते हैं तो यह स्टैंडबाय मोड में चला जाता है, न कि पूरी तरह बंद हो जाता है. पूरी तरह बंद करने के लिए आपको इसकी पावर सप्लाई काटनी होगी मतलब पावर बटन ऑफ करना होगा.
ये भी पढ़ें – गीज़र को कबाड़ बना सकती हैं आपकी ये 5 गलतियां, चुकानी पड़ जाएगी भारी रकम, नुकसान अलग!
क्या है इसके पीछे का लॉजिक
टेलीविजन में सबसे ज्यादा बिजली फूंकने वाला पार्ट इसकी स्क्रीन होती है. अब स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी बिजली क्यों खपती है, इसका लॉजिक समझना चाहिए. दरअसल, जब भी टीवी को रिमोट से बंद किया जाता है, तो वह स्टैंडबाय मोड में चला जाता है. इसके अंदर लगे आईआर सर्किट (IR) पर बिजली पहुंचती रहती है. इस सर्किट का काम होता है टीवी के लिए निर्देश प्राप्त करना. जैसे ही टीवी को रिमोट से ऑन किया जाता है, पहले से ऑन यह सर्किट झट से स्क्रीन को भी ऑन कर देता है.
आपने देखा होगा, जब हम पावर बटन से टीवी को ऑफ करने के बाद ऑन करते हैं तो टीवी ऑन होने में कुछ समय लेता है. रिमोट से ऑन होने की तुलना में मेन स्विच से ऑन करने में ज्यादा समय लगता है. इसकी वजह है, पावर ऑफ होने के बाद टीवी के भीतर लगे सभी पार्ट्स का ऑफ हो जाना. वह सर्किट भी बंद हो जाता है, जो इसे स्टैंडबाय मोड पर रखता है.
रिमोट से ऑफ करने पर कितनी बिजली खाता है टीवी
इन दिनों पावर खपत करने संबंधि अलग-अलग नियम हैं. 3 स्टार अप्लायंसेज अधिक बिजली खाते हैं, जबकि 5 स्टार काफी कम. लेकिन इसे ऑन रखने वाला सर्किट बहुत अधिक बिजली नहीं खाता है. कोरा (Quora) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने बताया कि स्टैंडबाय मोड पर टीवी काफी कम बिजली की खपत करता है, क्योंकि स्क्रीन ऑफ होती है. अंदर लगा सर्किट चलते हुए टीवी की तुलना में 0.5 से लेकर 1 प्रतिशत तक बिजली ही खपत करता है.
डीएनए ऑनलाइन की एक रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट के हवाले से लिखा गया है कि स्टैंडबाय पर टीवी एक महीने में आपका बिजली बिल 100 रुपये तक बढ़ सकता है. चूंकि यह ऑल सीजन अथवा हमेशा चलने वाला अप्लायंस है, तो यह लगातार बिजली खाता रहता है. यदि आप इसे पावर से ऑफ करें तो महीने के 100 और सालाना 1200 रुपये बचा सकते हैं.
रिमोट से बंद टीवी खाता है ज्यादा बिजली!
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक सर्वे के मुताबिक, टेलीविजन और साउंड सिस्टम स्टैंडबाय मोड में काफी बिजली खपत करते हैं. यहां तक कि चलते हुआ टीवी तुल्नात्मक रूप से कम बिजली खपत करता है. चूंकि टीवी दिनभर में 3-5 घंटे चलता है, मगर 15-21 घंटे स्टैंडबाय मोड पर रहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे सिटिजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (Citizen Consumer and Civic Action Group) द्वारा किया गया था. इस सर्वे में यह भी बताया गया है कि लगभग 70 फीसदी लोग (सर्वे में शामिल घरों के आधार पर) अपने उपकरणों को रिमोट से ऑफ करते हैं.
.
Tags: Electricity, Electricity bill, Electricity Bills, Save Money, Tech news, Tech News in hindi, Television
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 12:18 IST