2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। विक्रांत ने अपनी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें झकझोर देने वाली गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के जलने की दर्दनाक कहानी है। फिल्ममेकर एकता कपूर के बैनर तले इस मूवी का निर्माण हो रहा है। ये फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मेकर्स ने ‘साबरमती एक्सप्रेस’ की दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों को वीडियो के जरिए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने वीडियो के जरिये सभी को इस दिलचस्प कहानी का एक छोटा सा नमूना दिखाया है।
कई लोगों की इस घटना में गई थी जान
बता दें कि फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ में 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुर्घटना की कहानी दिखाई गई है। जब इस ट्रेन में दंगाइयों ने आग लगा दी थी। इस घटना में 59 हिंदू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जो अयोध्या से लौट रहे थे। ये घटना भारत में होने वाली सभी दर्दनाक घटनाओं में से एक है। इस घटना के मामले में ट्रायल कोर्ट ने 2011 में 31 लोगों को दोषी ठहराया था।

बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगे। ये रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस की गई है।