Teaser of title song of ‘Bade Miyan Chhote Miyan’ out | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टाइटल सॉन्ग का टीजर आउट: 16 सेकेंड के वीडियो में दिखे अक्षय-टाइगर के डांस मूव, ईद पर रिलीज होगी फिल्म

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं आज यानी रविवार को फिल्म के टाइटल सॉन्ग का टीजर भी आउट हो गया है। सॉन्ग के टीजर वीडियो में अक्षय और टाइगर की जोड़ी कमाल की दिखाई दे रही है।

अक्षय और टाइगर ने गाने का टीजर शेयर किया

अक्षय और टाइगर ने गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा- बड़े धमाके के एक दिन पहले, एक छोटा सा टीजर। बड़े मियां छोटे मियां का टाइटल ट्रैक कल रिलीज हो रहा है। अक्षय और टाइगर पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 16 सेकेंड के टीजर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं अक्षय और टाइगर टीजर में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। जबरदस्त फिटनेस, गॉगल्स और गले में चेन पहने बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी काफी जच रही है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर में क्या दिखाया गया है

फिल्म के टीजर की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के वॉइस ओवर से होती है जिसमें वो कहते हैं कि प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान और भविष्य को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा..?

इसके बाद आर्मी ऑफिसर बने अक्षय और टाइगर की एंट्री होते है। वो कहते हैं, ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम…’ इसके बाद दोनों देश के दुश्मनों से लड़कर हिंदुस्तान को बचाते नजर आ रहे हैं। टीजर से साफ है कि फिल्म में दर्शकों को एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज मिलेगा।

पृथ्वीराज सुकुमारन बने हैं विलेन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में होंगे। यह अप्रैल 2024 में ईद पर रिलीज होगी।

ईद पर टकराएंगी पृथ्वीराज की ही दो फिल्में

खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ के बीच ही क्लैश नहीं होगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो ‘बड़े मियां छोटो मियां’ में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म ‘आडु जीवितम’ भी रिलीज होनी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।

बता दें, इस फिल्म का टाइटल 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लिया गया है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *