‘Team India’s Intra-Squad Match Today; Focus on Kuldeep-Jadeja Before England Test Series’ | इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया: भारत का इंट्रा-स्कॉयड मैच आज; कुलदीप-जडेजा पर होगी नजर

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अंतिम तैयारियों में जुट गई है। टीम इंडिया को 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आज से सीनियर टीम बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में चार दिवसीय इंट्रा-स्कॉयड मैच में भारत ए का सामना करेगी। यह मैच 3 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव नहीं होगा।

यह मैच भारत ए की इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के बाद हो रहा है। दोनों मैच ड्रॉ हुए थे। भारत एक टीम के लिए सीनियर टीम से 18 में से 7 प्लेयर्स को चुना गया था, जिसमें कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, करूण नायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शार्दूल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्‌डी शामिल थे।

कुलदीप -जडेजा पर रहेगी निगाहें इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर निगाह रहेगी। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा था कि यह मैच भारत की तैयारी की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सामान्य अभ्यास सत्रों से एक दिन में 90 ओवर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करने की क्षमता विकसित करना मुश्किल होता है। इस चार दिवसीय मैच को आधिकारिक तौर पर प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है।

क्योंकि इसमें कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है, तो उसे फिर से अपने को साबित करने का मौका मिलता है। इस मैच से भारतीय टीम प्रबंधन को मैच की परिस्थितियों में अपने खिलाड़ियों विशेष कर गेंदबाजों का आकलन करने का अच्छा मौका मिलेगा।

___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मार्नस लाबुशेन का डाइविंग कैच:कमिंस के 300 विकेट पूरे, साउथ अफ्रीका ने 13 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए; WTC फाइनल के मोमेंट्स

लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए। टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.
England Test series
Intra-squad match
Kuldeep Yadav
Ravindra Jadeja
Kent County Cricket Ground
India A team
Cricket preparation
Test series 2025
Indian cricket team
England tour
Beckenham cricket ground

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *