Team India In Top Of Most Five Wicket Hauls By A Team Bowlers In A Calendar Year After IND Vs SA Johannesburg ODI

Most Five Wicket Hauls By A Team: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में रविवार (17 दिसंबर) को खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दमदार गेंदबाजी की. उन्होंने 37 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. अर्शदीप के लिए यह वनडे में पहला मौका था, जब उन्हें एक मैच में 5 विकेट मिले. वैसे इस साल किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक वनडे मैच में 5 विकेट का आंकड़ा छूने का यह आठवां मामला था. यानी साल 2023 में अर्शदीप से पहले सात बार भारतीय गेंदबाज ऐसा करिश्मा कर चुके हैं. एक कैलेंडर ईयर में इस मामले में टीम इंडिया टॉप पर है.

एक कैलेंडर ईयर में किसी टीम के गेंदबाजों द्वारा वनडे में ‘5 विकेट हॉल’ का सबसे ज्यादा बार आकंड़ा छूने के इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया ने इस साल पाकिस्तान का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने साल 1990 में वनडे क्रिकेट में 6 बार ‘5 विकेट हॉल’ का आंकड़ा छुआ था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने भी साल 2004 में 6 बार ऐसा किया था. वहीं श्रीलंकाई टीम ने साल 2008 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हालांकि कोई भी टीम पाकिस्तान के उस रिकॉर्ड से आगे नहीं निकल पाई थी लेकिन इस बार भारतीय टीम ने यहां काफी आगे निकल गई.

शमी ने वर्ल्ड कप में तीन बार किया ऐसा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने ही इस साल 6 बार ‘5-विकेट हॉल’ का खास आंकड़ा पार किया. इसमें मोहम्मद शमी सबसे आगे रहे. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में ही तीन बार ऐसी कहर बरपाती गेंदबाजी की. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और श्रीलंका के खिलाफ एक बार 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. भारतीय स्पिनर्स ने भी दो बार ऐसा दमदार प्रदर्शन दिखाया.

अर्शदीप के 5 विकटों से दुरुस्त हुआ टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अर्शदीप के 5 विकटों की बदौलत भारतीय टीम ने इस मामले में न केवल लंबे समय बाद रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि नया कीर्तिमान इतना सशक्त कर दिया है कि अब शायद टीम इंडिया के गेंदबाजों के इस रिकॉर्ड को छूने में अन्य टीमों को दशकों लग जाएं.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकती है टीम इंडिया, सुनील गावस्कर ने इस आधार पर कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *