Teacher Jobs 2025 apply fo​r over 35000 posts check eligibility salary how to apply

वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन की तरफ से 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने असिस्टेंट टीचर के 35,726 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किस-किस पद पर होगी भर्ती?

असिस्टेंट टीचर (कक्षा 9वीं और 10वीं) – 23,212 पद
असिस्टेंट टीचर (कक्षा 11वीं और 12वीं) – 12,514 पद
कुल पद – 35,726

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • 9वीं और 10वीं के लिए- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक और B.Ed या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed डिग्री
  • 11वीं और 12वीं के लिए- पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक या B.Ed या समकक्ष डिग्री

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21 साल तय की गई है. जबकि अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है. उधर, एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट व ओबीसी को 3 साल और पीएच उम्मीदवारों को 8 साल की छूट दी जाएगी.

इतना देना है आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीएच वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है.

सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. यह राशि अनुभव और पद के अनुसार तय होगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. लिखित परीक्षा में MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की रहगे. वहीं, भाषा अंग्रेजी और बंगाली होगी. एग्जाम में खास बात ये है कि कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में कैसे बनते हैं ब्रिगेडियर? जानिए रैंक, सैलरी और बनने की पूरी प्रक्रिया

आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले westbengalssc.com वेबसाइट पर जाएं.
  2. होमपेज पर “WBSSC Teachers Recruitment” लिंक पर क्लिक करें.
  3. मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  4. कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

ये हैं जरूरी डेट्स

  • आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 16 जून 2025
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख: 14 जुलाई 2025

यह भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *