Tatkal Passport: दुनिया की सैर करने की इच्छा हर किसी की होती है, कई लोग अपनी इस इच्छा को पूरा भी करते हैं और कई देशों की यात्रा करते हैं. विदेश यात्रा के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज पासपोर्ट होता है, बिना इसके आप कई देशों की यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसी पासपोर्ट को बनाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर तमाम तरह की चीजें होने के बाद ही आपको पासपोर्ट मिल पाता है. कई बार वेरिफिकेशन कैंसिल भी हो जाता है. ऐसे में अगर आपको जल्दी पासपोर्ट बनाना है तो आप क्या कर सकते हैं?
भारत से बाहर जाने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट की जरूरत होती है. पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार कई तरह के पासपोर्ट जारी करती है. जिनमें सामान्य पासपोर्ट, राजनयिक पासपोर्ट, सरकारी पासपोर्ट, और आपातकालीन पासपोर्ट बनाया जाता है.
पुलिस जांच की नहीं होती जरूरत
अगर आपको किसी कारण से कुछ ही दिनों में पासपोर्ट की जरूरत है तो तत्काल पासपोर्ट सेवा के तहत आप जल्दी पासपोर्ट बनवा सकते हैं. इसके तहत पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट कार्यालय के पास होता है. आमतौर पर ऐसे पासपोर्ट में पुलिस जांच की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में आवेदन देने के एक दिन में ही पासपोर्ट जारी किया जा सकता है. वहीं अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है तो तीन से चार दिन में पासपोर्ट मिल जाता है.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
हालांकि आपको ऐसे ही तत्काल पासपोर्ट नहीं मिल सकता है, इसके लिए आपको बताना होगा कि आपको कौन सी इमरजेंसी में ये पासपोर्ट चाहिए. यानी अगर आपको पढ़ाई, इलाज और किसी खेल में हिस्सा लेने के लिए किसी दूसरे देश जाना है तो ऐसी स्थिति में आप तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर या फिर ऑनलाइन भी तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको 3500 रुपये का चार्ज देना होगा. आम पासपोर्ट के लिए 1500 से दो हजार रुपये तक लगते हैं.
ये भी पढ़ें – Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना का फायदा किन लोगों को नहीं मिलता है?