नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने आज (25 जनवरी) अपनी एंट्री लेवल हेचबैक कार टियागो और टियागो NRG को नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं कंपनी ने अपने लाइनअप में शामिल एकमात्र सेडान टिगोर में भी नया कलर जोड़ा है। कंपनी का दावा है कि टियागो और टिगोर पेट्रोल मोड में 20kmpl का माइलेज देती है। वहीं CNG मोड में Km/Kg का माइलेज देती है।
दोनों मॉडल में नए कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने अगस्त-2023 में दोनों मॉडल को अपडेट कर ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG में लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ सीएनजी मॉडल पेश करने वाली है।
टियागो और टिगोर : प्राइस और राइवल्स
टाटा टियागो की कीमत 5.60 लाख रुपए से 8.20 लाख रुपए और टाटा टिगोर की प्राइस 6.30 लाख रुपए से 8.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। टियागो कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर और सिट्रोएन C3 से है, वहीं टिगोर का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से है।
टाटा टियागो : कलर ऑप्शन
टाटा ने टियागो में अरिजोना ब्लू की जगह नया टोरांडो ब्लू एक्सटीरियर कलर शामिल किया है। पुराने ब्लू कलर के मुकाबले नया कलर ज्यादा शाइनी है। टाटा ने हैचबैक के टॉप मॉडल XZ+ में यह कलर ड्यूल-टोन शेड में भी दिया है। कार अब 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें टोरांडो ब्लू (नया), फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, ओपल वाइट, टोरांडो ब्लू डुअल टोन (नया), ओपल वाइट डुअल टोन शामिल है। टाटा टियागो में नया टोरांडो ब्लू कलर XT, XT CNG, XZ O+, XZ+ और XZ+ CNG वैरिएंट्स में अवेलेबल है।

टाटा टियागो NRG : कलर ऑप्शन
टियागो NRG में फोरेस्टा ग्रीन कलर की जगह नया ग्रासलैंड बैज एक्सटीरियर कलर दिया गया है। इसमें लाइट शेड में दिया गया है जो मोनोटोन और ड्यूल-टोन दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। कार अब 4 कलर में अवेलेबल है। इसमें फायर रेड डुअल टोन, पोलर वाइट डुअल टोन, डेटोना ग्रे डुअल टोन और ग्रासलैंड बैज डुअल टोन (नया) शामिल है। टाटा टियागो NRG में नया ग्रासलैंड बेज कलर XT NRG, XT NRG CNG, XZ NRG और XZ NRG CNG वैरिएंट्स में अवेलेबल है।

टाटा टिगोर: कलर ऑप्शन
टाटा टिगोर में नया मेटीओर ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर ऑप्शन शामिल किया गया है। यह कलर लाइट ब्राउन जैसा दिखता है। हालांकि यह सिर्फ सिंगल टोन कलर में अवेलेबल है। कार अब 5 कलर में अवेलेबल है। इसमें मेटीओर ब्रॉन्ज (नया), मेग्नाइट रेड, डेटोना ग्रे, ओपल ग्रे और अरिजोना ब्लू शामिल है। टाटा टिगोर में नया मेटीओर ब्रॉन्ज कलर XZ, XZ CNG, XZ+ और XZ+ CNG वैरिएंट्स में अवेलेबल है।

टियागो और टिगोर: इंजन और पावर
टियागो और टिगोर में कंपनी ने 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर बाय-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन पेट्रोल मोड पर 84 bhp की पावर और 113 NM टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, सीएनजी मोड पर 72 bhp की पावर और 95 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
इनके सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जल्द ही टियागो और टिगोर सीएनजी में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल होगा और इसके बाद ये भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार बन जाएंगी। टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इनमें अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है।

टियागो और टिगोर : फीचर और सेफ्टी
टाटा टियागो और टिगोर दोनों में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
Tata Tiago NRG
Tata Tigor