ऐप पर पढ़ें
दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पोर्टफोलियो में पूरी तरह से टाटा पंच और नेक्सन का दबदबा है। हालांकि, डिमांड के मामले में टाटा सफारी (Tata Safari) ने सबको पीछे छोड़ दिया है। टाटा सफारी ने जनवरी, 2024 में सालाना आधार पर 180.33 पर्सेंट की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के साथ कुल 2,893 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, पिछले साल जनवरी, 2023 में सफारी की सिर्फ 1,032 यूनिट बिकी थी। जबकि टाटा की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी पंच ने सालाना आधार पर 49.74 पर्सेंट जबकि टाटा नेक्सन ने मात्र 10.37 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की। आइए जानते हैं डिमांड के मामले में टाटा की टॉप–7 कार के बारे में विस्तार से।
50 पर्सेंट से अधिक घट गई टाटा टिगोर की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही टाटा टियागो ने आधार पर 28.23 पर्सेंट की गिरावट के साथ सिर्फ 6,482 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर रही टाटा अल्ट्रोज ने सालाना आधार पर 13.04 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ मात्र 4,935 यूनिट कर बेची। जबकि लिस्ट में छठे नंबर पर रही टाटा हैरियर 67.05 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,626 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, अंतिम पायदान पर रही टाटा टिगोर ने 50.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 1,539 यूनिट कार की बिक्री की।
7–एयरबैग से लैस है टाटा सफारी
बता दें कि फैमिली सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी को 5–स्टार रेटिंग दी है। टाटा सफारी ने पिछले साल ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 12.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नया 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में ADAS टेक्नोलॉजी, 7–एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। ग्राहकों को कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जिसे 6–स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।