Tata Punch waiting period comes down in January 2024 check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

जो ग्राहक टाटा पंच (Tata Punch) खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि जनवरी 2024 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली टाटा की दमदार एसयूवी पंच का वेटिंग पीरियड काफी घट गया है। जनवरी 2024 के लिए टाटा की सभी कारों का वेटिंग पीरियड सामने आया है। भारत में टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस मॉडल ने हाल ही में 3 लाख यूनिट प्रोडक्शन का माइलस्टोन हासिल किया है। भारतीय बाजार में ये एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) और सिट्रोएन C3 (Citroen C3) को टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। 

70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लोड है नई क्रेटा, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल; खासियत जानते ही करेगा लेने का मन

बुकिंग के दिन से 4 सप्ताह का वेटिंग 

टाटा पंच (Tata Punch) के वेटिंग पीरियड की बात करें तो जनवरी 2023 में टाटा पंच का वेटिंग पीरियड बुकिंग के दिन से 4 सप्ताह तक का है। इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी कम हो गया है, क्योंकि नवंबर 2023 में पंच का वेटिंग पीरियड 12 सप्ताह तक था। यह वेटिंग पीरियड लाइन-अप के सभी वैरिएंट और कलर वैरिएंट पर लागू है। हालांकि, यह वेटिंग पीरियड केवल मुंबई के लिए लागू है। फिलहाल, अलग-अलग जगहों पर इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड बदल भी सकता है।

तीन लाख यूनिट का प्रोडक्शन

आपको बता दें कि टाटा पंच (Tata Punch) ने हाल ही में भारत में तीन लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार किया है। कार निर्माता ने अक्टूबर 2021 में यह मॉडल पेश किया था और तभी से इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह SUV वर्तमान में अपने सेगमेंट की सबसे सेफ एसयूवी में से एक है। यह दो इंजन पावरट्रेन, 7 कलर ऑप्शन और चार वैरिएंट में उपलब्ध है।

शाहरुख खान ने दौड़ाई 70 सेफ्टी फीचर वाली ये नई SUV, पहली फोटो सामने आते ही बुकिंग पर टूट पड़े लोग; जानें इसकी खासियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *