tata punch safety features details global ncap crash test rating to dual airbag, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ सालों में टाटा पंच (Tata Punch) कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। बता दें कि पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में भी टाटा पंच ने इस सेगमेंट में सबसे अधिक 17,987 यूनिट कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया था। टाटा पंच की पापुलैरिटी के पीछे ढेर सारी वजहें हैं। हालांकि, इनमें से एक सबसे बड़ी वजह इस छोटी एसयूवी का फैमिली सेफ्टी में हाई स्टैंडर्ड मेंटेन करना भी है। बता दें कि टाटा पंच को ग्लोबल NCAP ने क्रैश टेस्ट में फैमिली सेफ्टी के लिए 5–स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा भी कंपनी ने इस एसयूवी में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं टाटा पंच में दिए गए सेफ्टी फीचर्स के बारे में विस्तार से।

डुअल एयरबैग से लैस है टाटा पंच

टाटा पंच ने ड्राइवर और आगे बैठने वाले पैसेंजर के लिए डुअल एयरबैग से लैस प्रोटेक्शन दिया है। इसके अलावा, इस एसयूवी में कंपनी ने रियर पार्किंग कैमरा भी दिया है। रियर पार्किंग कैमरा सेंसर से ड्राइवर को सुरक्षित कर पार्किंग करने में मदद मिलती है। टाटा पंच ABS टेक्नोलॉजी से भी लैस है। इसके अलावा, टाटा पंच में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्लिप-की के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, फॉलो-मी-होम हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे एडीशनल फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इतनी है टाटा पंच की कीमत

बता दें कि टाटा पंच एक 5–सीटर कार है जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार का इंजन को 5–स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। वहीं, पंच के इंटीरियर में ग्राहकों को 7–इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑटोमेटिक हेडलाइट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.5 लाख रुपये तक जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *