Tata introduced the new dark range of its SUV | टाटा ने अपनी SUV की नई डार्क रेंज पेश की: ​​​​​​​नेक्सॉन, नेक्सॉन.ईवी, हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन में मिलेगा ऑल ब्लैक थीम, शुरुआती कीमत ₹11.45 लाख

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा मोटर्स ने अपने लाइनअप शामिल SUV कारों की नई डार्क एडिशन रेंज पेश की है। इसमें कंपनी ने नेक्सॉन, नेक्सॉन.ईवी, हैरियर और सफारी को ऑल-ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया है।

इन SUV के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के ब्लैक वैरिएंट अवेलेबल थे, लेकिन पिछले साल इन सभी मॉडलों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए जाने के बाद सभी डार्क एडिशन को अपग्रेड नहीं किया था।

टाटा डार्क रेंज की शुरुआती कीमत ₹11.45 लाख
नई नेक्सन EV के डार्क एडिशन को फरवरी-2024 में नई दिल्ली में आयोजित हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था। टाटा पंच को छोड़कर टाटा के पूरे SUV लाइनअप में अब डार्क एडिशन वैरिएंट्स अवेलेबल है। डार्क रेंज की शुरुआत नेक्सॉन डार्क से होती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *