ऐप पर पढ़ें
भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग अब धीरे-धीरे डीजल-पेट्रोल सेगमेंट से इलेक्ट्रिक कारों का रुख करने लगे हैं। बता दें कि भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस सेगमेंट की सरताज बनी हुई है। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में 75 पर्सेंट से अधिक बाजार हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल 62 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 69,153 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की थी।
इस साल लॉन्च होगी टाटा कर्व और हैरियर EV
बता दें कि मार्केट में कंपनी की टाटा टियागो EV, टाटा टिगोर EV और टाटा नेक्सन EV को ग्राहक धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने हाल में ही अपनी मोस्ट-अवेटेड टाटा पंच EV को लॉन्च किया है। अब कंपनी साल 2024 में अपनी अपकमिंग टाटा कर्व EV और टाटा हैरियर EV को लॉन्च करने वाली है। जबकि कंपनी अगले साल अपनी सिएरा EV और अल्ट्रोज EV को लॉन्च करके इस सेगमेंट में अपने दबदबे को और मजबूत कर लेगी।
2030 तक कुछ ऐसा हो सकता है आंकड़ा
बता दें की टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का वॉल्यूम लगभग 12-15 पर्सेंट है। उम्मीद किया जा रहा है कि साल 2024 के अंत तक यह 15-17 पर्सेंट तक पहुंच जाएगा। जबकि कंपनी के पोर्टफोलियो में EV का वॉल्यूम बढ़ने से अगले 3 साल में यह आंकड़ा 25 पर्सेंट और साल 2030 तक 50 पर्सेंट तक पहुंच जाएगा।
10.99 लाख रुपये में मिलेगा पंच EV
बता दें कि कंपनी ने 17 जनवरी को एक वर्चुअल इवेंट में अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक पंच EV को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 10.99 लाख रुपये है। कार सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 421Km का रेंज ऑफर करता है। कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें 25kWh और 35kWh शामिल हैं। 25kWh बैटरी पैक की रेंज 315Km होगी।