Site icon News Sagment

Tata Consumer leads race to buy controlling stake In Fabindia-backed Organic India | दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में, कंपनी में फैबइंडिया की 64% हिस्सेदारी

Tata Consumer leads race to buy controlling stake In Fabindia-backed Organic India | दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में, कंपनी में फैबइंडिया की 64% हिस्सेदारी

  • Hindi News
  • Business
  • Tata Consumer Leads Race To Buy Controlling Stake In Fabindia backed Organic India

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फैबइंडिया की ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की रेस में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने मल्टीपल इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से दी है। ऑर्गेनिक इंडिया एक ऑर्गेनिक हर्बल और आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोडक्ट्स फर्म है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ITC जैसे अन्य दावेदारों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे निकल गई है। टाटा कंज्यूमर हेल्थ और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। ऑर्गेनिक इंडिया कंपनी के इन्वेस्टमेंट थीसिस में फिट बैठती है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में है।

ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद करेगी टाटा कंज्यूमर
यह बिजनेस फैबइंडिया के लिए नॉन-कोर है और वे वैल्यू अनलॉक करना चाहते हैं। टाटा कंज्यूमर, ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद कर सकती है। ऑर्गेनिक इंडिया अपनी हर्बल और ग्रीन टी की रेंज के लिए जानी जाती है। यह टाटा के लिए भी एक जरूरी सेगमेंट है। टाटा टी प्रीमियम, टाटा कंज्यूमर का फ्लैगशिप ब्रांड है।

शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में
एक ईमेल के जवाब में फैबइंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम कई संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि हमारे कुछ शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में हैं। हालांकि, फिलहाल हमारे पास इस बात को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि वह बाजार की अटकलों पर कोई कमेंट नहीं करती है।

शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में एक्सपेंशन का प्लान
कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने बीते दिनों कहा था कि कंपनी का फोकस अब वॉल्यूम पर है। कंपनी का शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मैसिव एक्सपेंशन प्लान है। टाटा कंज्यूमर का शेयर लगभग 2% चढ़कर 967.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 4% और इस साल अब तक 26% की तेजी आई है।

टाटा के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी और फूड शामिल
टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी, लिक्विड बेवरेज और फूड शामिल है। टाटा कंज्यूमर यूके की चाय कंपनी टेटली का भी मालिक है। स्टारबक्स के साथ भी टाटा की साझेदारी है। टाटा कंज्यूमर का शेयर आज 2.60 रुपए या 0.31% की तेजी के साथ 848.90 रुपए पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version