Tarak Mehta fame Jennifer Mistry’s sister is on ventilator | TMKOC फेम जेनिफर मिस्त्री की बहन का निधन: एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं, एक्ट्रेस ने कहा- मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं

53 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री की छोटी बहन का निधन हो गया है। वे पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर पर थीं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, जेनिफर ने इस बात की पुष्टि की। जेनिफर ने कहा, ‘जी हां, ये सच है। उसकी तबियत में सुधार आ रहा था पर पता नहीं, अचानक से क्या हो गया। मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं।’

बता दें, जेनिफर की बहन जबलपुर के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट थीं। परिवार ने आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें प्राइवेट से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया था।

छोटी बहन के साथ जेनिफर।

छोटी बहन के साथ जेनिफर।

बहन के निधन से पहले बोली थीं जेनिफर- हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं
बहन के निधन से पहले भी जेनिफर ने भास्कर से अपनी बहन के बारे में बात की थी। तब एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मैंने अपनी बहन को एक हफ्ते पहले प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया था। वहां डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया था। उन्होंने मेरी बहन को घर ले जाने तक के लिए कह दिया था।

प्राइवेट अस्पताल में 4 दिन के 1.25 लाख रुपए लग गए थे। हमारी फैमिली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ना मेरी मां के पास पैसे हैं और ना ही मेरे पास। ऐसे में हमने बहन को सरकारी अस्पताल में एडमिट करने का फैसला किया।

एक वक्त ऐसा था जब उसकी पल्स रेट और ब्लड प्रेशर जीरो हो गया था। हम बहुत घबरा गए थे। हालांकि, सरकारी अस्पताल में एडमिट करने के एक दिन बाद ही उसकी हालत में सुधार दिखा था।’

पर्सनल लाइफ में चल रही परेशानियों की वजह से थक गई हूं
इस बातचीत में एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में बैक-टू-बैक परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘डेढ़ साल पहले मैंने अपने भाई को खोया। उससे ठीक से उबरी भी नहीं थी कि असित मोदी (तारक मेहता के प्रोड्यूसर) और मेरे बीच इशू हो गया। उस मैटर में इंसाफ पाने के लिए मैंने बहुत स्ट्रगल किया। पर्सनल लाइफ में लगातार चल रही इन परेशानियों की वजह से थक गई हूं।’

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *