Tamil Actor Daniel Balaji Death News | ‘वाडा चेन्नई’ फेम एक्टर डेनियल बालाजी का निधन: हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आया हार्ट अटैक, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे विजय सेतुपति

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने एक्टर डेनियल बालाजी का निधन हो गया है। 48 वर्षीय एक्टर को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक्टर के निधन पर साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने शोक जताया है।

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के साथ डेनियल बालाजी (दाएं)

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के साथ डेनियल बालाजी (दाएं)

डेनियल ने जनवरी में फिल्म '#BP180' के सेट से यह पोस्ट शेयर की थी। वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

डेनियल ने जनवरी में फिल्म ‘#BP180’ के सेट से यह पोस्ट शेयर की थी। वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

पुरसाईवलकम स्थित आवास पर हुआ अंतिम संस्कार
डेनियल का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया गया। एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स पहुंचे।

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, डेनियल के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे।

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, डेनियल के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे।

कमल हासन के साथ की थी करियर की शुरुआत
बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म ‘मरूधनयागम’ से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म के अलावा बालाजी ‘वेट्टैयाडु विलैयाडु’, ‘पोल्लाधवम’ और ‘वाडा चेन्नई’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे।

फिल्म ‘पोल्लाधवम’ के सेट पर धनुष के साथ डेनियल (दाएं से पहले)।

फिल्म ‘पोल्लाधवम’ के सेट पर धनुष के साथ डेनियल (दाएं से पहले)।

फिल्म 'चिरुथा' के एक सीन में रामचरण के साथ डेनियल।

फिल्म ‘चिरुथा’ के एक सीन में रामचरण के साथ डेनियल।

इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया। टीवी शो ‘चिट्ठी’ से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। अपने 27 साल के करियर में डेनियल ने साउथ सिनेमा में कमल हासन, थलापति विजय, सूर्या और धनुष समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *