Tamil actor Chinni Jayanth son srutanjay narayanan became IAS officer prepared for UPSC with full time job – इन एक्टर के बेटे ने नहीं चुनी एक्टिंग, अब हैं IAS अधिकारी, नौकरी के साथ की थी UPSC की तैयारी, जानें रैंक , Education News

ऐप पर पढ़ें

ज्यादातर देखा गया है कि एक्टर के बच्चे एक्टर ही बनते हैं, लेकिन कुछ फिल्मी सितारों के बच्चे ऐसे भी है, जिन्होंने अपने लिए अलग करियर की राह चुनी और अपने माता-पिता से अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जिसने तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने के बजाय आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था और उसे साकार भी किया।

हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं वह आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन हैं, जो प्रसिद्ध तमिल अभिनेता चिन्नी जयंत (असली नाम कृष्णमूर्ति नारायणन) के बेटे हैं। उनके पिता कृष्णमूर्ति नारायणन, जिन्हें तमिल सिनेमा में चिन्नी जयंत के नाम से जाना जाता है। बता दें, 80 के दशक की रजनीकांत अभिनीत फिल्मों में कॉमेडी के लिए चिन्नी जयंत जाने जाते हैं।

आपको बता दें, श्रुतंजय नारायणन बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज, गुइंडी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, जिसके बाद अपनी मास्टर डिग्री के लिए  फेमस अशोक विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया।

श्रुतंजय नारायणन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक स्टार्ट-अप में काम करना शुरू कर दिया था, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने  यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन दिन में 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। बता दें, यूपीएससी की तैयारी के दौरान वे  रात की शिफ्ट में काम किया करते थे।

पिता के एक्टिंग करियर होने के बाद जहां लोगों को लगता था श्रुतंजय भी एक्टिंग में करियर बनाएंगे, वहीं अधिकारी बनकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था।  बता दें, जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पहली बार दी, तब वे असफल हो गए थे, हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। यूपीएससी की तैयारी के साथ- साथ वे नौकरी भी किया करते थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई औऱ श्रुतंजय नारायणन ने 2015 में ऑल ओवर इंडिया में  75  रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की। इसी के साथ उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार कर लिया था। बता दें कि आईएएस अधिकारी श्रुतंजय नारायणन वर्तमान में तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के एडिशनल कलेक्टर (डेवलपमेंट) के रूप में तैनात हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *