Tamannaah Bhatia | करण जौहर की वेब सीरीज में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया, धर्मा प्रोडक्शंस से मिलाया हाथ

tamannaah-bhatias

Loading

मुंबई: तमन्ना भाटिया इन दिनों साउथ छोड़ बॉलीवुड पर फोकस करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी’ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली तमन्ना अब करण जौहर की अगली वेब सीरीज में नजर आने वाली है। इस वेब सीरीज का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल सहायक कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट अमेजन प्राइम वीडियो के लिए कर रही है। सीरीज का निर्देशन ‘डॉ.अरोड़ा’ फेम निर्देशक अर्चित कुमार करेंगे।

यह भी पढ़ें

खबरों के मुताबिक ये सीरीज दो ऐसी महिलाओं की कहानी होगी, जो अपने भविष्य के लिए नयी तरकीब निकालने में जुटी है और एक दिन उन्हें मंजिल मिल ही जाती है। सीरीज में तमन्ना के साथ एक और एक्ट्रेस होगी जिसकी तलाश जारी है। ‘जी करदा’, ‘आखिरी सच’ और ‘लस्ट स्टोरी’ के बाद यह तमन्ना भाटिया की ये चौथी वेब सीरीज होगी।

इस वेब सीरीज के अलावा तमन्ना की झोली में 3 और फिल्में हैं। वह तमिल हॉरर कॉमेडी ‘अरनमनई 4’ का हिस्सा हैं, जिसमें राशि खन्ना और सुंदर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तमन्ना नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजपाल यादव अभिनीत शमास नवाब सिद्दीकी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह जॉन अब्राहम, अभिषेक बनर्जी और शरवरी वाघ के साथ फिल्म ‘वेदा’ का भी हिस्सा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *