taarak Mehtaka ooltah chashmah Jennifer Mistry Bansiwal won Sexual Harassment case against producer Asit Kumarr Modi

TMKOC Fame Jennifer Baniswal: टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. शो में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कुछ समय पहले प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर मेंटल और सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया था. वहीं अब इस केस में जेनिफर की जीत हो गई है.

यौन उत्पीड़न केस में जेनिफर मिस्त्री की जीत
ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को दोषी करार हुए हैं. ऐसे में अब उन्हें जेनिफर मिस्त्री को बकाया राशी और 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश मिला है.

लेकिन इस फैसले से जेनिफर मिस्त्री खुश नहीं हैं. एक्ट्रेस ने कहा कहा कि ‘ये फैसला मेरे पक्ष में है, मैंने जो आरोप लगाए उसके लिए पुख्ता सबूत दिए हैं. मैंने उन तीनों के खिलाख के दर्ज किए थे, लेकिन 1सला तक मुंबई पुलिस से इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. फिर मैंने महाराष्ट्र सरकार से अपील की और अब मुझे इंसान मिला है. असित कुमार मोदी को मुझे मेरी बकाया राशि और जानबूझकर मेरा भुगतान रोकने के लिए एक्स्ट्रा मुआवजा देने का आदेश दिया गया है, जो कुल मिलाकर लगभग 25-30 लाख रुपये है.’

एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि ‘मैं इस केस पर फैसला 15 फरवरी को ही आ गया था, लेकिन मुझे इसे मीडिया के सामने लाने से मना किया गया था. वहीं अब इत बात को 40 दिन से अधिक हो गए हैं और मुझे अभी तक मेरी उचित राशि नहीं मिली है. दोषी साबित होने के बाद भी आरोपियों को कोई सजा नहीं दी गई है.’

एक्ट्रेस ने लगाए थे ये आरोप
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया था कि होली के दिन उनके साथ शो के प्रोड्यूस असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज मिलकर उनके साथ बदसलूकी की थी. उस दिन ये तीनों जानबूझ कर एक्ट्रेस को सेट पर देर तक रोका था. वहीं सभी के जाने के बाद तीनों ने जेनिफर के साथ बदतमीजी की. इस वजह से ने काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं. जिसके चलते वह परेशान हो गईं.

वहीं एक्ट्रेस के इन आरोपों पर असित मोदी ने खुद की सफाई में कहा था कि जेनिफर अपने काम पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही थीं. प्रोडक्शन से आए दिन उनकी शिकायत की जा रही थी. शूट के आखिरी दिन भी उन्होंने सेट पर खूब गालियां भी दीं. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत सहित इस साल चुवानी संग्राम में उतरेंगे ये सितारे, भोजपुरी स्टार्स भी दिखाएंगे अपना जलवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *