Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Jheel Mehta Aka Sonu Dreamy Marriage Proposal Emotional Moment

Jheel Mehta Proposal: एक्ट्रेस झील मेहता को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो छोटी सोनू के रोल में थीं. झील मेहता इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. झील के बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है. सोशल मीडिया पर उनका ये ड्रीमी प्रपोजल वायरल है. 

झील मेहता का ड्रीमी प्रपोजल

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कोई मिल गया, मेरा दिल गया. लव आज कल. वीडियो में दिखाया गया कि झील के बॉयफ्रेंड उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं. झील को दोस्त आंखों पर पट्टी बांधकर लाते हैं. फिर उनके बॉयफ्रेंड डांस करके झील को प्रपोज करते हैं. इस दौरान झील रेड कलर की वनपीस ड्रेस पहने दिखीं. 

इमोशनल हुईं झील

झील काफी इमोशनल हो जाती हैं और बॉयफ्रेंड को गले लगाती हैं. इस दौरान झील के दोस्त भी एंजॉय करते नजर आते हैं. झील के इस पोस्ट पर एक्टर भव्य गांधी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाया है. बता दें कि भव्य शो में छोटे टपु के किरदार में थे. भव्य और झील की शो में दोस्ती काफी पसंद की गई.

बता दें कि झील मेहता ने काफी समय तक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार अदा किया था. उनके रोल और एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने की वजह उनकी पढ़ाई थी. तारक मेहता छोड़ने के बाद वो किसी शो में नजर नहीं आईं.

झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके 3 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं. झील अपने फैशन स्टेटमेंट से भी सुर्खियां बटोरती हैं. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ira Khan इस वजह से Nupur Shikhare को नहीं करना चाहती थीं डेट, खुद किया था खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *