Taapsee Wedding Video | तापसी की शादी का पहला वीडियो, घोड़ी के बजाय इस पर सवार दिखे दूल्हे राजा

Taapsee Wedding Video

Loading

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड माथियास बो के साथ शादी रचा ली है। हालांकि, तापसी पन्नू ने अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इन सब खबरों के बीच अब सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू और माथियास बो की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

तापसी की शादी का पहला वीडियो
वायरल वीडियो में तापसी दुल्हन के अवतार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। तापसी ने अपने ब्राइडल लुक को सिंपल रखा है। एक्ट्रेस ने लहंगा-साड़ी छोड़ लाल हैवी वर्क सूट पहना है। एक्ट्रेस ने अपना लुक मांगटीका, ज्वेलरी, लाल चूड़ा और चोटी में परांदा बाधंकर पूरा किया है। वीडियो में तापसी दुल्हन बनकर मंडप में एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही हैं। तापसी अपने अंदाज में दूल्हे राजा के लिए डांस करती भी नजर आई।

साइकिल पर सवार हुए दूल्हे राजा
वीडियो में मैथियास घोड़ी में सवार होने की जगह साइकिल पर बैठे हुए नजर आए। मैथियास के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की शेरवानी पहनी है। साथ ही उन्होंने पंजाबी रीति-रिवाज को देखते हुए सिर पर पगड़ी लगाई है। जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दोनों का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो एक्ट्रेस को शादी की बधाई देते हुए कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Taapsee Pannu Wedding

10 साल की डेटिंग के बाद एक-दूजे के हुए कपल
तापसी और माथियास पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तापसी और माथियास की मुलाकात साल 2013 में हुई थी। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया। बता दें कि कपल ने 23 मार्च को शादी रचाई थी। उदयपुर में आयोजित यह एक निजी कार्यक्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *