Taapsee Pannu Vikrant messy film Phir Aayi Hasseen Dillruba teaser out

Phir Aayi Hasseen Dillruba Teaser : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों 2 वजहों से सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में छाई हुई हैं. इनमें से एक वजह है एक्ट्रेस की शादी. दूसरी वजह है एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’. एक्ट्रेस की ये फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के पहले पार्ट ने ओटीटी पर थ्रिलर फिल्मों का एक अलग बेंचमार्क सेट कर दिया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट यानी कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का टीजर सामने आया है. फिल्म के टीजर को नेटफ्लिक्स के ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. 52 सेकेंड के टीजर को देखकर ऐसा लग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का ये सीक्वल और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. 

टीजर में क्या है खास
बात करें ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ टीजर की तो एक बार फिर दोनों पति पत्नी के रोल में नजर आने वाले हैं.  यानी कि वोही शादी, वोही कपल और ढेर सारा सस्पेंस. इस कहानी में दोनों के बीच को लव ट्राएंगल बनेगा या नहीं वो तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा. बता दें इस फिल्म में तापसी पन्नू ‘रानी’ का कैरेक्टर प्ले करेंगी वहीं विक्रांत मेस्सी ‘रिशू’ के रोल में दिखाई देंगे.   


हसीन दिलरुबा की कहानी 
पिछली फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की होती है जिसकी अरेंज मैरिज होती है. शादी के बाद कपल की लाइफ बोरिंग होने लगती है. फिर कपल की लाइफ में एंट्री होती है  हर्षवर्द्धन राणे की. लेकिन ये लव ट्राएंगल ज्यादा समय का नहीं होता है. शादी के बीच में इस शख्स का मर्डर हो जाता है. जिसके बाद शुरू होता है खुद को बचाने की कोशिश में जुटे कपल की फुल प्रूफ प्लानिंग का खेल.  इस टीजर में सनी कौशल और रानी की कैमेस्ट्री दिख रही रही है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी शादी के बाहर लव होगा.  

हसीन दिलरुबा में हिट हुआ था ये डायलॉग
पागलपन की हद तक गुजरे वो प्यार कैसा …. पिछली फिल्म में तापसी पन्नू का ये डायलॉग बहुत हिट हुआ था. हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू का ये डॉयलॉग आज भी व्यूवर्स को याद है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि तापसी और विक्रांत फिर से पुरानी फिल्म जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika के प्री वेडिंग फंक्शन को शानदार बनाने के लिए जामनगर पहुंचीं हॉलीवुड सिंगर रिहाना, बॉडीफिट आउटफिट में दिखा ग्लैम लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *