T20 World Cup 2024; Rohit Sharma Virat Kohli | IND AFG T20 Series | 14 महीने बाद टी-20 में क्यों लौटे विराट-रोहित: दोनों का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना तय, द्रविड़ को भी इसी वजह से मिला एक्सटेंशन

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित और विराट की जोड़ी ने एक साथ 5 टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन यह जोड़ी एक साथ एक भी खिताब नहीं जीत सकी। - Dainik Bhaskar

रोहित और विराट की जोड़ी ने एक साथ 5 टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन यह जोड़ी एक साथ एक भी खिताब नहीं जीत सकी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले 14 महीनों में एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय सिलेक्टर्स इस फॉर्मेट में युवाओं को तरजीह दे रहे थे। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में इन दिग्गजों की वापसी हो गई है।

लंबे अरसे के बाद इन दिग्गजों की वापसी के क्या मायने हैं? इसी को आगे डिकोड करेंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी वनडे वर्ल्ड कप की टीम
BCCI के एक सीनियर ऑफिशियल ने भास्कर से कहा कि बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में भी करीब-करीब वही टीम उतारना चाहता है जो पिछले वनडे वर्ल्ड कप में खेली थी। उन्होंने कहा, वनडे वर्ल्ड कप में भारत भले ही खिताब नहीं जीत पाया, लेकिन भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली।

भारतीय टीम का रवैया काफी आक्रामक रहा और यह टी-20 फॉर्मेट में भी मददगार साबित हो सकता है। रोहित और विराट वनडे वर्ल्ड टीम के कोर मेंबर थे। इसी वजह से इनकी टी-20 फॉर्मेट में वापसी हुई है।

वर्ल्ड कप से पहले यही तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच बचे
रोहित और विराट को अगर टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना था तो उनको अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में हर हाल में खेलना ही था। वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट में भारत के पास यही तीन इंटरनेशनल मैच बचे हैं। इसके बाद हमारे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और उसके बाद IPL में खेलेंगे।

IPL की फॉर्म वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन का पैमाना बनेगी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इन तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।

एक साथ कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं रोहित-विराट
रोहित शर्मा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं, विराट कोहली 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। हालांकि दोनों एक साथ टीम में रहते कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके पास यह कसर पूरी करने का पूरा मौका है।

इसी रणनीति के तहत बढ़ा द्रविड़ का कार्यकाल
वनडे वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली का भारतीय कोच के तौर पर कार्यकाल पूरा हो गया था। हालांकि, BCCI ने द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया। द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम से जुड़े रहेंगे। यानी द्रविड़-रोहित की कोच कप्तान जोड़ी एक बार फिर वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगी।

वनडे वर्ल्ड कप के ये खिलाड़ी भी रेस में
BCCI से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप में खेले भारत के 8 से 9 खिलाड़ी अगले टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलने के मजबूत दावेदार हैं। इनमें रोहित और विराट के अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी शामिल हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित टीम में अय्यर, जडेजा, सूर्या, बुमराह, शमी और सिराज शामिल नहीं हैं। इनमें से ज्यादातर को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। सूर्या और शमी अभी चोटिल हैं।

युवा खिलाड़ियों में रिंकू, तिलक और बिश्नोई पर नजरें
ऐसे खिलाड़ी जो वनडे वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल हो सकते हैं उनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई मजबूत दावेदार हैं। रिंकू ने पिछले IPL के बाद से इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है। वहीं, तिलक वर्मा ऑलराउंड काबिलियत रखते हैं। रवि बिश्नोई टी-20 फॉर्मेट में अभी चयनकर्ताओं की पहली पसंद है। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों को IPL 2024 में भी अच्छा खेल दिखाना होगा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *