T20 World Cup 2024 | ‘…तो टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा भारत’, इंग्लैंड के ‘इस’ बल्लेबाज ने बताया प्लान

Dawid Malan on Team India Selection For T20 World Cup 2024

टीम इंडिया (सौजन्य: सोशल मीडिया)

Loading

नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketer) में युवा प्रतिभाओं की भरमार देखते हुए अगर देश के चयनकर्ता सही विकल्प चुनें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती है।

टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा और शुरूआती चरण की विजेता भारतीय टीम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के तौर पर प्रवेश करेगी। मलान ने गुरुवार को कहा, ‘‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चल रही है, हम देख रहे हैं कि कई नये भारतीय खिलाड़ी अपनी पहचान बना रहे हैं और अगर बोर्ड सही विकल्प चुनता है तो भारत को आगामी टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करवाने के लिए उनके पास काफी प्रतिभाायें मौजूद हैं।”

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘विराट कोहली टी20 क्रिकेट से दूर रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें अंतिम टीम में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदार बनाता है।” युवा खिलाड़ी जैसे मयंक यादव और रियान पराग ने क्रमश: अपनी रफ्तार और निरंतरता से प्रभावित किया है।

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *