T20 World Cup | पाकिस्तान को अब अपने खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं, टी-20 विश्व कप के लिए खोज रहे विदेशी कोच

Pakistan Cricket Team, T20 World Cup, Mohsin Naqvi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

Loading

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच के साथ साथ अन्य सहयोगी स्टाफ खोज रहा है, जिससे विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को अच्छी तरह तैयार किया जा सके। हालांकि अब तक अनुभवों के आधार पर देखा जाए तो कई अच्छे विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से कतराते रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने पर विचार कर रहे हैं। 

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘‘बोर्ड के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं तथा वह विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने के इच्छुक हैं।”

उन्होंने कहा,‘‘ नकवी पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज को उपलब्ध विकल्पों से बातचीत करने के लिए कह चुके हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वनडे विश्व कप में असफलता के बाद जिस तरह से मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को बाहर किया गया उसे देखते हुए विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से कतरा सकते हैं।”

अनुभवी प्रशासक नकवी को इस महीने की शुरुआत में तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 

–एजेंसी इनपुट के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *