Swift is the fastest Maruti Car to cross 1 lakh unit sales in 2018 Achieves milestone in only 145 days, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) कार निर्माता के लिए एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली एसयूवी बन गई है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने लॉन्च के 10 महीने के भीतर ही यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्रैंड विटारा के नाम था, जिसने सितंबर 2022 में लॉन्च होने के 12 महीनों में एक लाख की बिक्री दर्ज की थी। लेकिन, क्या फ्रोंक्स एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज मारुति कार है? इसका उत्तर है नहीं। जी हां, सबसे तेज एक लाख यूनिट बिक्री करने का रिकॉर्ड किसी दूसरी कार के पास है, तो आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

खुलासा! तहलका मचाने इस दिन आ रहीं टोयोटा की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उठेगा पर्दा

सबसे तेज 1 लाख यूनिट सेल करने वाली कार

सबसे तेज 1 लाख यूनिट मारुति कारों की बिक्री हासिल करने वाली कार की बात करें तो यह रिकॉर्ड अभी भी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के नाम है। जी हां, मारुति सुजुकी की स्विफ्ट ने 2018 में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया था। यह कार निर्माता की सबसे तेज बिक्री हासिल करने वाली कार है, जिसने केवल 145 दिनों में यह माइलस्टोन पार किया था। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट भारत में सबसे तेज एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने वाली कार है।

2023 में स्विफ्ट ने हासिल की 2 लाख यूनिट की बिक्री

पिछले साल 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की दो लाख से अधिक यूनिट बिकीं, जिससे यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर कार बन गई है। इसके साथ ही स्विफ्ट मारुति के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इस कार पर टूटे दुनिया भर के लोग, इसके बलबूते लेम्बोर्गिनी ने रचा इतिहास! इस देश में हुई सबसे ज्यादा बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *