suzlon energy limited wins two 100.8 MW orders from Mahindra Susten, Nordic Energy Company for turbines | सुजलॉन एनर्जी को दो बड़े प्रोजेक्ट मिले: महिंद्रा सस्टेन और नॉर्डिक एनर्जी ने दिए 100.8 MW के ऑर्डर, 2023 में अब तक 250% रिटर्न दे चुकी है suzlon

  • Hindi News
  • Business
  • Suzlon Energy Limited Wins Two 100.8 MW Orders From Mahindra Susten, Nordic Energy Company For Turbines

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुणे बेस्ड विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड से 100.8 मेगावाट का ऑर्डर मिलने की अनाउंसमेंट की है। सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड, महिंद्रा ग्रुप की कंपनी है। यह ऑर्डर 2.1 मेगावाट की रेटेड कैपेसिटी वाले 48 विंड टरबाइनों की सप्लाई से संबंधित है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में लगाया जाएगा। सुजलॉन अपने S120 – 140m विंड टरबाइन जनरेटर (WTGs) की 48 यूनिट्स का ऑर्डर देगा।

प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करेगी सुजलॉन एनर्जी
इस प्रोजेक्ट से बनाई गई इलेक्ट्रिसिटी महाराष्ट्र में कॉमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) कस्टमर्स को सप्लाई की जाएगी। सुजलॉन सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के पूरे दायरे के साथ प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करेगी। इसके अलावा, यह कमीशनिंग के बाद ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विसेज भी संभालेगी।

सुजलॉन के CEO जेपी चलसानी ने कहा, ‘यह ऑर्डर भारत के लिए वर्ल्ड-क्लास कस्टमाइज्ड विंड एनर्जी सॉल्यूशंस बनाने में सुजलॉन की एक्सपर्टीज की क्वालिटी और रिलायबिलिटी यानी विश्वसनीयता का प्रमाण है।’

सुजलॉन को नॉर्डिक एनर्जी से भी मिला प्रोजेक्ट
इसके अलावा, सुजलॉन को इस बार एक लीडिंग नॉर्डिक एनर्जी कंपनी से अपनी 3 मेगावाट सीरीज के लिए 100.8 मेगावाट का ऑर्डर भी मिला है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन 3.15 मेगावाट की रेटेड कैपेसिटी वाले 32 विंड टर्बाइन की सप्लाई करेगी। सभी S144-140m सीरीज और यह प्रोजेक्ट कर्नाटक में पूरा किया जाएगा।

सुजलॉन के शेयर ने एक साल में 269% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

सुजलॉन के शेयर ने एक साल में 269% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

केपी ग्रुप से 193.2 मेगावाट का रिपीट ऑर्डर मिला
सुजलॉन के मैनेजमेंट ने पहले कहा था कि कंपनी अपने 3 मेगावाट टर्बाइनों के लिए ज्यादा ऑर्डर प्राप्त करना चाहती है। यह तीसरा ऑर्डर है जो सुजलॉन ने बीते एक हफ्ते में हासिल किया है। इससे पहले कंपनी ने गुजरात में केपी ग्रुप से 193.2 मेगावाट का रिपीट ऑर्डर हासिल किया था। यह प्रोजेक्ट गुजरात के भरूच जिले के वागरा और विलायत गांव में स्थापित किया जाएगा।

प्रमोटरों का सुजलॉन में हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई प्लान नहीं
इस महीने की शुरुआत में CNBC-TV18 के साथ बातचीत में विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरर के प्रमोटरों ने कहा था कि उनका फिलहाल सुजलॉन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का कोई प्लान नहीं है।

2023 में सुजलॉन ने अब तक करीब 250% का रिटर्न दिया
बुधवार को कंपनी का शेयर 0.41% की तेजी के साथ 37.05 रुपए पर बंद हुआ है। साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी 50.38 हजार करोड़ रुपए हो गया है। 2023 में अब तक सुजलॉन के स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीब 250% का रिटर्न दिया है।

वहीं 5 साल में कंपनी के शेयर ने 641% और एक साल में 269% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 150% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 5% गिरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *