Sushmita Sen talks about autoimmune condition | सुष्मिता सेन ने ऑटोइम्यून कंडीशन के बारे में बात की: बोलीं- दिल का दौरा पड़ने के बाद मैं ऑपरेशन थिएटर में हंस रही थी

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुष्मिता सेन ने खुलासा किया था कि ‘आर्या’ सीजन 3 की शूटिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। एक्ट्रेस ने अब इस बात पर आगे कहा कि हार्ट अटैक से ठीक छह महीने पहले उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स बिल्कुल नॉर्मल थीं।

सुष्मिता सेन ने ऑटोइम्यून कंडीशन के बारे में बात की
सुष्मिता सेन ने कर्ली टेल्स के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान कहा- अपनी ऑटोइम्यून स्थिति से गुजरते वक्त मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसमें सबसे बड़ी समस्याओं में से एक थी- ब्रेन फॉग। मैं आपसे पूछती हूं- आपका नाम क्या है? और फिर दो सेकंड बाद मैं आपसे दोबारा पूछती हूं- आपका नाम क्या है? एक पब्लिक फिगर के रूप में, ये कुछ ऐसा था जिसने मुझे बहुत परेशान कर दिया था।

सुष्मिता सेन एक खुशमिजाज इंसान हैं
दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में पूछे जाने पर सुष्मिता ने कहा- कुल मिलाकर, मैं हमेशा अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक रही हूं। मुझे लगता है कि मेरी मां, मेरे पिता, दोनों हृदय रोगी रहे हैं। इसलिए हम हमेशा आनुवंशिक रूप से जागरूक रहे हैं और खुद का समय-समय पर टेस्ट भी करवाते रहते हैं। सच कहूं तो दिल का दौरा पड़ने से 6 महीने पहले मैंने हार्ट के टेस्ट करवाए थे। रिपोर्ट्स में सब कुछ सही आया था।

‘दिल का दौरा पड़ने के बाद मैं ऑपरेशन थिएटर में हंस रही थी’
सुष्मिता सेन ने इस किस्से के बारे में आगे कहा- मैं जिंदगी का जश्न मनाने वाली इंसान हूं। मैं हमेशा से खुशमिजाज रही हूं। मेरे इस हैप्पी नेचर की वजह से मुझे मुश्किल हालातों से निपटने में मदद मिलती है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन मैं ऑपरेशन थीएटर की टेबल पर भी हंस रही थी।

मैं अपने डॉक्टर के साथ मजाक कर रही थी। मेरे पास एक बहुत ही अच्छा डॉक्टर था। हम बस एंजियोप्लास्टी होते हुए देख रहे थे। सच कहूं तो मैंने अपने डॉक्टर के साथ वास्तव में बहुत अच्छा समय बिताया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन हाल ही में ‘आर्या’ सीजन 3 में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *