9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या 3’ के सेकेंड पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज के इस तीसरे पार्ट के 4 एपिसोड पहले ही रिलीज हो चुके हैं। अब 9 फरवरी को आगे के बचे हुए एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। माना जा रहा है कि यह इस सीरीज का अंतिम पार्ट होगा।

आर्या को बचाने के लिए दौलत एक बार फिर से दुश्मनों से भिड़ते नजर आए।
‘मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था’
इस पूरी सीरीज में अपने हस्बैंड की मौत के बाद सुष्मिता, रशियन गैंगस्टर्स से अपने बच्चों को बचाती हुई आई हैं पर अब वो एक कन्साइनमेंट के चक्कर में फंस चुकी हैं। ट्रेलर की शुरुआत आर्या के एक डायलॉग से होती है जिसमें वो कहती हैं, ‘मेरी कहानी का हर पन्ना खून से लिखा था, पर सोचा नहीं था कि उसका अंत मेरे ही खून से होगा।’
अब आर्या को ऐसा लगता है कि उसकी वजह से उसके बच्चों की जिंदगी खराब हाे रही है और अगर वो मर जाएगी तो सब ठीक हो जाएगा। ऐसे में वो अपने दुश्मनों से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश करती है।

सीरीज के इस ट्रेलर में सुष्मिता सुसाइड करने की कोशिश करती भी दिखीं।
सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर भी नजर आएंगे
2 मिनट लंबे इस ट्रेलर के अंत में एक बार फिर से आर्या का नौकर दौलत आकर उसकी जान बचाता है। वो कहता है कि अगर तुम मर जाओगी तो तुम्हारे बच्चों की बलि चढ़ा दी जाएगी। शो में दौलत का किरदार अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने निभाया है। पहले और दूसरे सीजन में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

इस सीजन में सुष्मिता के अलावा इला अरुण भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।
3 नवंबर 2023 में रिलीज हुआ था पार्ट-3
इस सीरीज के तीसरे पार्ट के पहले 4 एपिसोड OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 नवंबर को रिलीज हुए थे। अब उसके आगे के 4 एपिसोड रिलीज होने हैं। इन एपिसाेड को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

आर्या के सीजन 1 में एक्टर चंद्रचूर सिंह भी नजर आए थे। उन्होंने आर्या के हस्बैंड तेज सरीन का रोल प्ले किया था।
2020 में आया था आर्या का पहला पार्ट
सुष्मिता ने जून 2020 में इसी वेब सीरीज के जरिए अपना OTT डेब्यू किया था। सीरीज का दूसरा सीजन 2021 में आया था। जिसमें एक्ट्रेस के रोल को बेहद पसंद किया गया, दोनों सीजन के बैक टू बैक सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन को लॉन्च किया था।