News Sagment

Sushant Singh Rajput Friend Alok Pandey Told What Actors Like Most – Amar Ujala Hindi News Live

“_id”:”684e630c366dc03f7a00cce3″,”slug”:”sushant-singh-rajput-friend-alok-pandey-told-what-actors-like-most-2025-06-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sushant Singh Rajput: इस काम को करने में सुशांत सिंह को सबसे ज्यादा आता था मजा, दोस्त आलोक पांडे ने किया खुलास”,”category”:”title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त आलोक पांडे ने सुशांत की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर अमर उजाला से खास बातचीत की है। आलोक पांडे ने ‘महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में चित्तू का किरदार निभाया था।

 


Sushant Singh Rajput friend Alok Pandey told what actors like most

सुशांत सिंह राजपूत, आलोक पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया, अमर उजाला




विस्तार


सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके करीबी दोस्त और अभिनेता आलोक पांडे ने अमर उजाला से बताया है कि सुशांत कैसे इंसान थे। उन्होंने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनका रिश्ता कैसा था और वह जाते-जाते उन्हें कौन सा पैगाम दे गए।

Trending Videos

पहली बार सुशांत को सेट पर देखा

आलोक पांडे ने अमर उजाला से बातचीत में बताया मैं गांव से आया था। इधर उधर भटक रहा था। एक दोस्त है मेरा एकलव्य चौधरी। उसके जरिए मैं कास्टिंग डायरेक्टर तक पहुंचा। ऑडिशन देने के बाद मैं (एमएस धोनी में) सेलेक्ट हो गया। इससे मैं बहुत खुश था। मैं खुश था कि एमएस धोनी की बायोपिक में काम मिला है। मैं फिल्म की शूटिंग के लिए रांची पहुंचा था। हल्की-हल्की सर्दी थी। पहला दिन था। पहली बार मैंने सुशांत सिंह को सेट पर देखा।

.

Exit mobile version