Sushant Singh Rajput Case | सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली राहत, एक्ट्रेस नहीं जा सकती विदेश

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली राहत, एक्ट्रेस नहीं जा सकती विदेश

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को अभी भी काफी कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़  रहा है। मसलन उन्हें विदेश जाने के लिए हर बार कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती है। SSR केस में रिया के पिता और भाई शौविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट ने याचिका दायर की थी। अब इस याचिका पर अदालत ने अपने फैसले को सुरक्षित रखा है और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अभी भी देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली है।

आपको बता दें कि CBI ने रिया, उनके पिता और भाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके खिलाफ उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जब तक बॉम्बे हाई कोर्ट इस याचिका पर फैसला नहीं कर देता, तब तक एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

कोर्ट के फैसला सुरक्षित रखने का मतलब है कि रिया अभी भी देश से बाहर नहीं जा सकेंगी। जब तक कोर्ट इस पर अपना फैसला नहीं सुना देता, रिया न तो देश से बाहर जा सकेंगी और न ही विदेशों में किसी तरह की शूटिंग कर सकेंगी। ये मामला काफी समय से चल रहा है। एक्ट्रेस को नए साल के दौरान भी बाहर जाना था, जिसके लिए उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। 26 दिसंबर को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया था और रिया को दुबई जाने की इजाजत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती आरोपी हैं, एक्ट्रेस पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। एक्ट्रेस इस मामले में काफी समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेता के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया था। फैंस से लेकर पूरी इंडस्ट्री को सुशांत सिंह की मौत पर यकीन नहीं हुआ। भले ही सुशांत आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह सभी के दिलों में जिंदा हैं। वहीं, अगर रिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार MTV के रियलिटी शो ‘रोडीज’ में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *