Suryakumar Yadav said about half century against rcb mumbai indians IPL 2024

MI vs RCB IPL 2024: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए तूफानी पारी खेली. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा. सूर्या ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्या ने इस पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी. मुंबई इंडियंस सूर्या का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने तूफानी पारी का जिक्र किया है. सूर्या ने कहा कि रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी थी. इसका फायदा मिला.

मुंबई इंडियंस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सूर्या ने अपनी तूफानी पारी और मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सूर्या ने कहा, ”यह मुंबई इंडियंस की वानखेड़े स्टेडियम में 50वीं जीत रही. हमने इस मैदान पर वापसी की और अच्छा परफॉर्म किया. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की  नींव रखी थी. मैंने उसे मजबूती के साथ आगे बढ़ाया. ईशान ने जहां पारी को छोड़ा था, मैंने वहीं से आगे बढ़ाया. आप स्कोर करें और टीम जीते, यह सबसे जरूरी होता है.”

सूर्यकुमार चोट की वजह से काफी वक्त से मैदान से बाहर थे. उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला. सूर्या इस मुकाबले में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दमदार कमबैक किया और आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक जड़ा.

बता दें कि आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए थे. मुंबई ने इसके जवाब में 15.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित ने 38 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : Photos: बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर की तरह दिखने वाली कौन है यह मिस्ट्री गर्ल? वायरल हो रही फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *