suryakumar yadav | new zealand tour of india 2025 schedule; IND Vs NZ, abhishek sharma | sanju samson | hardik pandya | वर्ल्डकप से पहले घर में न्यूजीलैंड से 5-T20 खेलेगा भारत: 3 वनडे भी होंगे; 11 जनवरी को पहला मैच, BCCI ने 8 शहरों को होस्ट बनाया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Suryakumar Yadav | New Zealand Tour Of India 2025 Schedule; IND Vs NZ, Abhishek Sharma | Sanju Samson | Hardik Pandya

मुंबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम अगले साल फरवरी-मार्च होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से 5 टी-20 मैचों की होम सीरीज खेलेगा। BCCI की अपेक्स काउंसिल ने शनिवार को न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल जारी किया।

इसके अनुसार, न्यूजीलैंड की टीम 11 जनवरी से 18 जनवरी तक 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 21 जनवरी से 31 जनवरी तक 5 टी-20 मैचों की सीरीज होगी। बोर्ड ने इन मैचों के लिए 8 वेन्यू का ऐलान किया है। वनडे मैच बड़ौदा, राजकोट और इंदौर में होंगी। जबकि नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, वाईजैक, त्रिवेंद्रम टी-20 मैचों की मेजबानी करेंगे।

इस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। ऐसे में यह दौरा भारत की तैयारियों के लिहाज से अहम होगा। इसमें भारत अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगा। टीम इंडिया ने 2024 में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

भारत के होम कैलेंडर में 3 सीरीज शामिल इस सीजन में भारत का होम कैलेंडर काफी व्यस्त है। टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में व्हाइट बॉल सीरीज और साउथ अफ्रीका से तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है।

फिलहाल, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहां से लौटने के बाद टीम को बांग्लादेश में सीरीज और एशिया कप खेलना है। इसके बाद अक्टूबर में टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और नई दिल्ली में 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया फिर ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और 5 टी-20 की सीरीज खेलने जाएगी। मुकाबले 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। टीम फिर घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 खेलेगी।

————————-

भारतीय क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

BCCI ने रणजी ट्रॉफी का फॉर्मेट बदला, अब एक-एक टीमों को प्रमोट और रेलीगेट किया जाएगा

BCCI ने रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव किया है। अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में एक-एक टीमों को प्रमोट और रेलीगेट किया जाएगा। ये बदलाव BCCI के सभी एज ग्रुप टूर्नामेंट में लागू होंगे। यह फैसला शनिवार को अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *