मुंबई: टीवी की नागिन सुरभि ज्योति काफी समय से लाइमलाइट से गायब हैं। पिछली बार ‘कबूल है 2’ के बाद उन्हें स्क्रीन पर कम ही देखा गया। अब सुरभि के फैंस के लिए खुशखबरी है। सुरभि जल्द ही डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज ‘लव ड्रामा’ में नए अंदाज में नजर आएंगी। इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि सुरभि इससे पहले वरुण सोबती के साथ वेब सीरीज ‘तन्हाइयां’ में नजर आ चुकी हैं। वह करण सिंह ग्रोवर के साथ सीरियल ‘कबूल है-2’ में भी नजर आई थीं। छोटे पर्दे पर लंबे समय तक राज करने वाली सुरभि इन दिनों सुमित सूरी के साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबर है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
‘नागिन’ और ‘कुबूल है’ के बाद सुरभि इस नए लव ड्रामा में बिल्कुल नए अवतार में प्यार का बदला लेती नजर आएंगी। सूत्र के मुताबिक, इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके इसी साल रिलीज होने की संभावना है, शो को प्रोडक्शन कंपनी बोधिट्रीज मल्टीमीडिया द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। इसके अलावा सुरभि इन दिनों अपनी पंजाबी फिल्म ‘खदारी’ के प्रमोशन में बिजी हैं।