“_id”:”68510fc916f5867d4509b86e”,”slug”:”supreme-court-reaction-on-kamal-haasan-movie-thug-life-release-in-karnataka-says-must-be-released-in-karnataka-2025-06-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kamal Haasan: ‘कर्नाटक में रिलीज की जानी चाहिए ठग लाइफ’, सुप्रीम कोर्ट से कमल हासन को राहत; सरकार को दी मोहलत”,”category”:”title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 17 Jun 2025 12:19 PM IST
Thug life Release in Karnataka: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट ने कहा कि फिल्म को कर्नाटक में रिलीज किया जाना चाहिए।
ठग लाइफ – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस फिल्म को राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि भीड़ और निगरानीकर्ताओं को सड़कों पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा, ‘कानून के अनुसार सीबीएफसी मंजूरी वाली फिल्म को हर राज्य में रिलीज किया जाना चाहिए’।