Supreme Court Collegium: जस्टिस संजय किशन कौल सोमवार (25 दिसंबर) को रिटायर होने के बाद सवाल है कि आखिर कॉलेजियम में उनकी जगह कौन लेगा? इस बीच सामने आया है कि कॉलेजियम में कौल की जगह जस्टिस अनिरुद्ध बोस को शामिल किया गया है.
इसी के साथ कॉलेजियम में अब सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जस्टिस बीआर गवई (Justice BR Gavai), जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant), जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बोस हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बोस कॉलेजियम में दस अप्रैल 2024 तक रहेंगे.
कॉलेजियम को लेकर क्या कहा था?
जस्टिस संजय किशन कौल ने हाल ही में कॉलेजियम को लेकर कहा था, ”कभी-कभी कुछ चीजों को अनकहा छोड़ देना ही बेहतर होता है.” हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की पदोन्नति और स्थानांतरण के विषय पर कॉलेजियम की सिफारिशों पर कदम उठाने में केंद्र सरकार की कथित देरी से संबंधित याचिकाओं को लेकर उन्होने ये टिप्पणी की थी.
कॉलेजियम क्या है?
कॉलेजियम जजों की नियुक्ति और पदोन्नति को लेकर केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजती है. इन नामों को फिर केंद्र सरकार मंजूरी देती है. कॉलेजियम की सिफारिशों को लेकर केंद्र सरकार की कथित देरी पर कोर्ट कई बार टिप्पणी कर सवाल उठा चुका है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: आर्टिकल 370, नोटबंदी से लेकर समलैंगिक विवाह तक…सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में लिए ये अहम फैसले