उदयपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड के “ही-मैन” धर्मेंद्र की दोहिती और सनी-बॉबी की भांजी की शादी उदयपुर में होगी। शादी के फंक्शन आज से ताज अरावली में शुरू होंगे। परिवार के सदस्य भी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। शादी को लेकर ताज अरावली के सभी 176 कमरे बुक कराए गए हैं। करीब 250 मेहमान शादी में शिरकत कर सकते हैं। इसमें परिवार के अलावा कुछ मेहमान अमरिका से भी आने की संभावना है।
सनी देओल की बहन अजीता देओल की बेटी डॉ. निकिता चौधरी की शादी