मुंबई: ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपनी अगली फिल्म ‘सफर’ शूटिंग के लिए तैयार हैं। उनके इस ‘सफर’ में उन्हें अब सलमान खान का साथ भी मिल गया है। खबर है कि सलमान खान जल्द ही सनी देओल के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म सलमान खान कैमियो रोल करने वाले हैं। सलमान खान की फिल्म ‘सफर’ में अपने रोल के लिए 12 और 13 जनवरी को महबूब स्टूडियो में शूटिंग करेंगे। फिलहाल, सनी देओल और सलमान खान के फैंस दोनों स्टार्स को एक साथ फिल्म मे देखने को लेकर उत्सुक हो गए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान खान की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। उनके पास ‘द बुल’, ‘दबंग 4’, ‘प्रेम की शादी’, ‘किक 2’, ‘बजरंगी भाईजान 2’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, सनी देओल के फिल्म ‘सफर’ के अलावा, ‘बाप’, ‘लाहौर 1947’, ‘रामायण’, ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ सकते हैं। बता दें कि सनी देओल आमिर खान की एक फिल्म का भी हिस्सा बन चुके हैं। आमिर की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी एक मेहमान कलाकार की हैसियत से नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सनी के फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।