Sunil Narine | IPL-2024 KKR Vs DC match report analysis; Angkrish Raghuvanshi | Andre Russell | Rishabh Pant | IPL-2024 में कोलकाता की लगातार तीसरी जीत: दिल्ली को 106 रन से हराया; नरेन-अंगकृष के अर्धशतक, वरुण-वैभव को 3-3 विकेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Sunil Narine | IPL 2024 KKR Vs DC Match Report Analysis; Angkrish Raghuvanshi | Andre Russell | Rishabh Pant

विशाखापट्टनम25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। - Dainik Bhaskar

सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रन से हराया। इस जीत से कोलकाता पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। दूसरी ओवर दिल्ली नौवें नंबर पर पहुंच गई है।

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। टीम ने IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। यह कोलकाता का इस लीग में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाबी पारी में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील नरेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 39 बॉल पर 85 रन की पारी खेली।

मैच के रोचक फैक्ट

  • कोलकाता ने दिल्ली को इस लीग में 3 साल बाद हराया है। टीम को आखिरी जीत 2021 में मिली थी।
  • कोलकाता ने IPL हिस्ट्री में पहली बार अपने शुरुआती तीन मुकाबले जीते हैं।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस: नरेन-रघुवंशी की फिफ्टी, रसेल के 19 बॉल पर 41 रन
कोलकाता से सुनील नरेन (39 बॉल पर 85 रन​​​) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जमाए। अंगकृष रघुवंशी ने 27 बॉल पर 54 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 19 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 8 बॉल पर 26 रन बनाए। एनरिक नोर्त्या ने तीन विकेट झटके। ईशांत शर्मा को 2 विकेट मिले।

दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत (55 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन) ने अर्धशतक जमाए। वरुण वक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट झटके। ग्राफिक्स में कोलकाता के मैच विनर्स…

दिल्ली की हार के कारण…

  • अहम मौकों पर कैच ड्रॉप किए दिल्ली ने अहम मौकों पर कैच ड्रॉप किए। जीवनदान मिलने के बाद सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने कोलकाता को तेज शुरुआत दी। दोनों 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। फिर अंगकृष ने कैच छूटने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली और कोलकाता ने पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 88/1 रन बना लिए।
  • सॉल्ट के आउट होने के बाद दबाव नहीं बना सके दिल्ली के गेंदबाज 60 रन पर फिल सॉल्ट का विकेट गिरने के बाद दबाव नहीं बना सके और इसका फायदा उठाकर नरेन ने अंगकृष रघुवंश के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय 48 बॉल पर 104 रन की साझेदारी कर डाली।
  • रन चेज में बिखरा टॉप ऑर्डर 273 रन के टारगेट का चेज करते हुए दिल्ली का टॉप ऑर्डर बिखर गया। टीम के टॉप-4 बैटर्स बड़ी पारी नहीं खेल सके। टीम ने पावरप्ले के 5वें ओवर में 33 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया।
  • अय्यर की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने युवा बैटर अंगकृष रघुवंशी को वेंकटेश अय्यर की जगह उतारा। फिर नरेन-रघुवंशी की शतकीय साझेदारी टूटने के बाद अंद्रे रसेल को उतारा। रसेल ने 19 बॉल पर 41 रन बनाए। दूसरी पारी के 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती को लगाकर पंत का विकेट लिया। यहां वरुण ने स्टब्स और पंत की 93 रन की पार्टनरशिप तोड़ी। उन्होंने इसी ओवर में अक्षर पटेल का विकेट भी लिया और दिल्ली की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दी।

ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप, नरेन-अंगकृष ने 104 रन जोड़े
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की ओर तीन बड़ी साझेदारियां हुई। पहले तो सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने 27 बॉल पर 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। फिर सुनील ने युवा बैटर अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 बॉल पर 104 रन जोड़े। आखिरी में श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल के साथ 24 बॉल पर 56 रन की साझेदारी की।

नरेन-अंगकृष ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।

नरेन-अंगकृष ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की।

दिल्ली से टॉप-4 पर बड़ी साझेदारी नहीं
273 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम की ओर टॉप ऑर्डर में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। बीच में ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 93 रन जोड़े, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।

पॉइंट्स टेबल : टॉप पर आया कोलकाता, दिल्ली नंबर-9 पर पहुंची
कोलकाता की टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है। जबकि दिल्ली ने 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं। इस मैच के बाद कोलकाता की टीम 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है, जबकि दिल्ली 2 अंक के साथ नौवें नंबर पर है।

मौजूदा सीजन में कैप की रेस…

ऑरेंज कैप: कोहली सबसे आगे, पंत टॉप-4 पर आए
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 55 रन की पारी खेली। ऑरेंज कैप की रेस में पंत नंबर-4 की पोजिशन पर आ गए हैं। उनके नाम 4 मैच में 152 रन हो गए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर इतने ही मैच खेलकर 148 रन के साथ टॉप-5 में शामिल हो गए। इस सूची के टॉप पर बेंगलुरु के विराट कोहली हैं। वे 4 मैचों में दो फिफ्टी के सहारे 203 रन बना चुके हैं।

पर्पल कैप: खलील अहमद 5वें नंबर पर
खलील अहमद ने कोलकाता के खिलाफ एक विकेट लिया। वे पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर हैं। उनके नाम 4 मैचों में 6 विकेट हैं। इस रेस में CSK के मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती। सब्स्टीट्यूट : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडेय, अरोरा और गुरबाज।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख सलाम, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
सब्स्टीट्यूट : अभिषेक पोरेल, कुशाग्र, दुबे, ललित, जैक फ्रेसर।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *