Sunil Gavaskar | Ranji Match Fees, BCCI Test Cricket Incentive Scheme | गावसकर बोले- रणजी प्लेयर्स की फीस 3 गुना बढ़े: एक मैच के मिलते हैं ₹2.40 लाख; चैंपियन मुंबई ने जीती ₹5 करोड़ प्राइज मनी

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सौराष्ट्र ने 2022-23 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। - Dainik Bhaskar

सौराष्ट्र ने 2022-23 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रणजी मैच की फीस बढ़ाने का सुझाव दिया है। गावस्कर ने शुक्रवार को अपने फाउंडेशन चैंप्स की 25वीं वर्षगांव पर BCCI की टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम की तारीफ की। इस स्कीम के तह टेस्ट खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 45 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

गावस्कर ने कहा कि BCCI को रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों की फीस तीन गुना करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे जो खिलाड़ी अलग-अलग कारण बताकर रणजी ट्रॉफी में खेलने से किनारा करते हैं, वो ऐसा करना बंद कर देंगे।

गावस्कर ने बीसीसीआई से रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल बदलने को भी कहा। गावस्कर ने कहा कि अभी वाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पहले होते हैं और उसके बाद रणजी मैच होते हैं। बोर्ड को अक्टूबर से दिसंबर तक रणजी ट्रॉफी आयोजित करना चाहिए।

BCCI ने टेस्ट मैच बढ़ाने का किया था ऐलान
हाल ही में BCCI ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया था। सीजन के 75% मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक टेस्ट खेलने के 45 लाख रुपए, वहीं 50% से 74% खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए मिलेंगे।

ईशान- श्रेयस को रणजी न खेलने पर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था
BCCI ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी को दरकिनार करने पर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।

मुंबई ने 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती है
पिछले साल, बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी थी। हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की घोषणा के बाद मुंबई को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुंबई ने हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ को 169 रनों से हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता।

रणजी में अभी 40 से 60 हजार प्रति दिन मिलते हैं
रणजी की बात की जाए तो प्लेयर्स को रणजी में प्रति दिन के हिसाब से 40 से 60 हजार रुपए मिलते हैं। जिन खिलाड़ियों ने 41 से 60 मैच खेल चुके हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर रणजी मैच के दौरान 60 हजार प्रति दिन के हिसाब से मिलता है। वहीं रिजर्व खिलाड़ी होने पर 30 हजार रुपए मिलते हैं।

वहीं 21 से 40 मैच खेले होने पर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर प्रति दिन 50 हजार रुपए मिलते हैं और रिजर्व होने पर 25 हजार रुपए मिलते हैं। 0-20 मैच खेले होने पर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर 40 हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से मिलता है। रिजर्व होने पर 20 हजार रुपए मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *